scriptट्रॉपिकल फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट में क्लर्क, फॉरेस्टर और मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ के 21 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन | TFRI Technician recruitment 2018, Apply for 21 posts | Patrika News
जॉब्स

ट्रॉपिकल फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट में क्लर्क, फॉरेस्टर और मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ के 21 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

TFRI Technician recruitment 2018, ट्रॉपिकल फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ने क्लर्क, फॉरेस्टर और मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ

Apr 25, 2018 / 01:46 pm

युवराज सिंह

tfri
TFRI Technician recruitment 2018, ट्रॉपिकल फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ने क्लर्क, फॉरेस्टर और मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ, टेक्निशियन समेत 21 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।इच्छुक व याेग्य उम्मीदवार डाक के जरिए 14 मई 2018 तक आवेदन कर सकते हैं।अावेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
ट्रॉपिकल फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ( TFRI ) में रिक्त पदाें का विवरणः

टेक्निशियन (फील्ड/लैब रिसर्च), पद : 06 (अनारक्षित-03)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
आयुसीमा : न्यूनतम 18 और अधिकतम 30 वर्ष।
वेतनमान : 5200 से 20200 रुपये प्रतिमाह के साथ ग्रेड-पे 2000 रुपये मिलेगा।
लोअर डिविजन क्लर्क, पद : 04 (अनारक्षित-02)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट और हिन्दी में टाइपिंग स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।
आयुसीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।
वेतनमान : 5200 से 20200 रुपये प्रतिमाह के साथ ग्रेड-पे 1900 रुपये मिलेगा।
फॉरेस्टर, पद : 01 (अनारक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ उम्मीदवार शारीरिक मानदंड निर्धारित मानकों के अनुरूप होना चाहिए।
आयुसीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।
वेतनमान : 5200 से 20200 रुपये प्रतिमाह के साथ ग्रेड-पे 1900 रुपये मिलेगा।
मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ, पद : 09 (अनारक्षित-05)
सैनिटेशन अटेंडेंट, पद : 01 (आरक्षित)
योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और संबंधित क्षेत्र में तीन वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए।
आयुसीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष।
वेतनमान : 5200 से 20200 रुपये प्रतिमाह के साथ ग्रेड-पे 1800 रुपये मिलेगा।
आवेदन शुल्क :
– सामान्य/ओबीसी वर्ग के लिए 300 रुपये। एससी/एसटी/दिव्यांग निशुल्क।
– आवेदन शुल्क का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के जरिए किया जाएगा।

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया :
– उम्मीदवार को संस्थान की वेबसाइट http://tfri.icfre.gov.in/ पर लॉगइन करना होगा।
– होमपेज खुलने पर रिक्रूटमेंट ऑप्शन क्लिक करें। रिक्तियों संबंधित पेज खुल जाएगा।
– अब Applications are invited… for Technician (Field/Lab Research) Advt. No. 1/TFRI/Estt./2018 लिंक पर क्लिक करें।
– क्लिक करने पर संबंधित विज्ञापन खुलेगा। इसे पूरा पढ़ें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।
– अब दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार आवेदन पत्र तैयार कर निर्धारित तिथि तक तय पते पर भेज दें।
आवेदन पत्र भेजने का पता :
डायरेक्टर, ट्रॉपिकल फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट, पी.ओ.आर.एफ.आर.सी, मंडला रोड. जबलपुर-482021 (मध्य प्रदेश)

महत्वपूर्ण तिथि :

डाक से आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि : 14 मई 2018
महत्वपूर्ण वेबसाइट : http://tfri.icfre.gov.in/

TFRI Technician recruitment notification 2018:

ट्रॉपिकल फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ने क्लर्क, फॉरेस्टर और मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ, टेक्निशियन समेत 21 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / ट्रॉपिकल फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट में क्लर्क, फॉरेस्टर और मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ के 21 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो