तमिलनाडु न्यूजप्रिंट एंड पेपर्स लिमिटेड ( TNPL ) में रिक्त पदाें का विवरण: चीफ जनरल मैनेजर (प्रोडक्शन)- 1 पद वेतनमानः रूपए 73200-2200-95200, मासिक CTC – 2,39,600/- असिस्टेंट जनरल मैनेजर (लीगल)- 1 पद
वेतनमानः रूपए 43400-1310-56500 , मासिक CTC -1,69,800/ सीनियर मैनेजर (एचआर)/मैनेजर (एचआर)/डिप्टी मैनेजर (एचआर)- 2 पद वेतनमानः 37300-1120- 48500, मासिक CTC – 1,41,600/- असिस्टेंट मैनेजर (टेक्निकल सर्विस)/ऑफिसर (टेक्निकल सर्विस)- 1 पद वेतनमानः 23400-590-29300, मासिक CTC – 92,600/
असिस्टेंट मैनेजर (सेक्रेटेरियल)/ऑफिसर (सेक्रेटेरियल) – 2 पद वेतनमानः 23400-590- 29300 CTC – 76,900/- तमिलनाडु न्यूजप्रिंट एंड पेपर्स लिमिटेड ( TNPL ) में शैक्षणिक योग्यता व अनुभवः चीफ जनरल मैनेजर (प्रोडक्शन)- इंजीनियरिंग में प्रथम श्रेणी से ग्रेजुएट होना या प्रथम श्रेणी से फुल टाइम साइंस ग्रेजुएट के साथ पल्प एंड पेपर टेक्नोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ कम से कम 32 वर्षों का अनुभव होना आवश्यक है।
अन्य पदों हेतु आवेदन के लिए निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें। Tamil Nadu Newsprint and Papers Limited ( TNPL ) में रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवश्यक दस्तावेजों के साथ 27 जून 2018 तक अपना आवेदन डिप्टी जनरल मैनेजर (कॉर्पोरेट टेक्निकल सेल) तमिलनाडु न्यूज़प्रिंट एंड पेपर्स लिमिटेड नॉन-67, माउंट रोड, गुइंडी, चेन्नई के पते पर भेज सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथि: आवेदन की अंतिम तिथि- 27 जून 2018
Tamil Nadu Newsprint and Papers Limited ( TNPL ) recruitment 2018: तमिलनाडु न्यूजप्रिंट एंड पेपर्स लिमिटेड में चीफ जनरल मैनेजर, असिस्टेंट जनरल मैनेजर, सीनियर मैनेजर, मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर एवं ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां
क्लिक करें।
तमिलनाडु न्यूजप्रिंट एंड पेपर्स लिमिटेड ( TNPL ) का परिचयः तमिलनाडु न्यूजप्रिंट एंड पेपर्स लिमिटेड ( TNPL ) की स्थापना तमिलनाडु सरकार ने न्यूज़प्रिंट और बैगेज, एक गन्ना अवशेष का उपयोग करके पेपर बनाने के लिए की थी।