SSC MTS Paper 1 result 2019 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर लॉग इन करें
-होमपेज खुलने पर latest news section में SSC MTS Paper 1 लिंक पर क्लिक करें
-नया पेज खुलेगा, अपनी लॉग इन डिटेल्स डालें
-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा रिजल्ट
-जरूरत पडऩे पर डाउनलोड कर SSC MTS exam result का प्रिंट आउट ले लें
एसएससी ने सितंबर में SSC MTS exam 2019 की टेनटेटिव आंसर की जारी की थी। इस साल 38 लाख 58 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जिसमें से 19 लाख 18 हजार उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।
जो उम्मीदवार SSC MTS Tier-1 या पेपर 1 में सफल होंगे, वे SSC MTS Tier 2 परीक्षा (वर्णनात्मक) में शामिल होने के लिए पात्र होंगे। SSC MTS paper II परीक्षा 24 नवंबर को आयेजित होगी। एसएससी ने नोटिफिकेशन जारी कर सूचित किया था कि SSC MTS Paper II exam 2019 को 24 नवंबर तक स्थगित कर दिया गया है। एडमिट कार्ड संभवत: अगले हफ्ते जारी कर दिए जाएंगे।