Click Here For MANAGERIAL CADRE
रिक्तियों का विवरण
टीचिंग कैडर – 73 पद
प्रबंधकीय कैडर – 15 पद
भारत सरकार के जनजातीय मंत्रालय में निकली 3479 पदों पर भर्तियां, जल्द करें अप्लाई
शैक्षणिक योग्यता
मुख्य संकाय / वरिष्ठ संकाय / संकाय / जूनियर संकाय के लिए आवेदक के पास पीएचडी के साथ 3 से 20 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। संबंधित विषय में मास्टर्स डिग्री / पीजी डिप्लोमाधारी युवा भी आवेदन कर सकते हैं।
प्रबंधक / सहायक प्रबंधक को एमबीए / पीजीडीएम या मास कम्युनिकेशन में मास्टर्स के साथ न्यूनतम 3 से 10 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने भर्ती का नोटिफिकेशन किया जारी, ऐसे करें अप्लाई
ऐसे करें अप्लाई
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए आवेदन के प्रारूप को डाउनलोड करें और सभी संलग्नकों के साथ इसे भरकर दिए गए पते पर भेज देवें। जिस पद और श्रेणी के लिए आवेदन कर रहे हैं उसके नाम का भी लिफाफे पर उल्लेख करना चाहिए। उम्मीदवारों को एफडीडीआई के मानव संसाधन विभाग को आवेदन भेजने की आवश्यकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल है।
12वीं पास युवाओं को सरकार देगी प्रतिमाह 1000 रुपए, ऐसे करना होगा आवेदन
आवेदन भेजने का पता : –
Faculty(HQ-HR)
Human Resource Department
Footwear Design & Development Institute
(An Institution of National Importance)
A-10/A, Sector-24, NOIDA-201301, Distt. Gautam Budh Nagar (UP)