दिल्ली मेट्रो ने कुल 13 पदों पर (DMRC Bharti For 13 Post)
दिल्ली मेट्रो (DMRC Bharti) की इस भर्ती के माध्यम से कुल 13 पदों पर बहाली की जाएगी। अगर आप भी दिल्ली मेट्रो के इन पदों पर काम करने के इच्छुक हैं, तो 11 सितंबर तक या उससे पहले अप्लाई करें। पदों का विवरण
- सुपरवाइजर- 10 पद
- टेक्नीशियन- 03 पद
- कुल पदों की संख्या- 13
आयु सीमा
सुपरवाइजर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 23 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं टेक्नीशियन के पद पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 23 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
कैसे होगा सेलेक्शन (DMRC Bharti Selection Process)
DMRC भर्ती 2024 के इन पदों के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं, उनका चयन स्क्रीनिंग/मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। चयन होने पर स्क्रीनिंग/मेडिकल परीक्षा में शामिल होने/ड्यूटी जॉइन करने के लिए कोई टीए/डीए नहीं दिया जाएगा।
सैलरी (Sarkari Naukri)
हर सरकारी नौकरी की तरह इस सरकारी नौकरी में भी सैलरी काफी अच्छी है। सुपरवाइजर के पद पर चयन होने के बाद 46000 रुपये का भुगतान किया जाएगा। वहीं टेक्नीशियन के पद पर चुने जाने के बाद 65000 रुपये की सैलरी दी जाएगी।
डीएमआरसी में कौन करेगा आवेदन (DMRC Bharti 2024)
सुपरवाइजर के पद पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल में 03 साल का रेगुलर इंजीनियरिंग डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं टेक्नीशियन के पद पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास मैट्रिकुलेशन/ कक्षा 12वीं की डिग्री होनी चाहिए और न्यूनतम पद के साथ इलेक्ट्रीशियन/ फिटर/ केबल जॉइंटर ट्रेड इंस्टीट्यूट में आईटीआई (एनसीवीटी / एससीवीटी) होना चाहिए।