चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन दो चरणों की परीक्षा के माध्यम से ही होगा। प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा। दोनों परीक्षाओं में बहुवैकल्पिक प्रश्न होंगे। परीक्षाओं में प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का होगा और गलत उत्तर देने पर निगेटिव मार्किंग के तौर पर 1 अंक काटा जाएगा। चयन प्रक्रिया से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए वेबसाइट देखें।
परीक्षा शुल्क
सामान्य वर्ग के लिए एक हजार रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 250 रुपए देय होंगे। विकलांगों के लिए नियमानुसार छूट दी जाएगी। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग द्वारा किया जा सकता है।
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 साल, अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 35 वर्ष, ईबीसी और बीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 37 वर्ष तथा महिलाओं और एसटी वर्ग के लिए आयुसीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदन करते समय अभ्यर्थी सावधानी बरते, किसी भी गलत जानकारी देने के लिए आवेदक स्वयं ही जिम्मेदार होगा।
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग सहित कई सरकारी विभागों में सरकारी नौकरियों हेतु आवेदन करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। आप भी इन नौकरियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जानिए ऐसी ही कुछ भर्तियों की डिटेल्स व उनमें मांगी गई एजुकेशनल क्वालिफिकेशन्स के बारे में के बारे में…
सीजीपीईबी
पद- फार्मासिस्ट ग्रेड 3
पद संख्या- कुल 163 पद
अंतिम तिथि- 6 अक्टूबर, 2019
https://vyapam.cgstate.gov.in
दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट
पद- पर्सनल असिस्टेंट आदि
पद संख्या- कुल 771 पद
अंतिम तिथि- 6 अक्टूबर, 2019
https://delhidistrictcourts.nic.in
आइएसएम, धनबाद
पद- डिप्टी रजिस्ट्रार आदि
पद संख्या- कुल 191 पद
अंतिम तिथि- 4 नवंबर, 2019
https://www.iitism.ac.in
एनआइटी, जालंधर
पद- टेक्नीकल असिस्टेंट आदि
पद संख्या- कुल 93 पद
अंतिम तिथि- 2 अक्टूबर, 2019
http://www.nitj.ac.in
डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ रिसर्च
पद- फेलो
पद संख्या- कुल 65 पद
अंतिम तिथि- 15 दिसंबर, 2019
https://www.icmr.nic.in
सीआइएसएफ
पद- कॉन्स्टेबल/ ट्रेड्समैन
पद संख्या- कुल 914 पद
अंतिम तिथि- 22 अक्टूबर, 2019
https://www.cisf.gov.in/
बीईएल
पद- इंजीनियर
पद संख्या- कुल 30 पद
अंतिम तिथि- 3 अक्टूबर, 2019
http://www.bel-india.in/