scriptSarkari Naukri 2021 : साउथ सेंट्रल रेलवे नांदेड़ में सीएमपी, एनएस और एचकेए के लिए  निकली भर्ती, यहां से डिटेल्स करें डाउनलोड | Sarkari Naukri 2021: south central railway recruitment notification-download | Patrika News
जॉब्स

Sarkari Naukri 2021 : साउथ सेंट्रल रेलवे नांदेड़ में सीएमपी, एनएस और एचकेए के लिए  निकली भर्ती, यहां से डिटेल्स करें डाउनलोड

Sarkari Naukri 2021 : दक्षिण मध्य रेलवे ने CMP, नर्सिंग सिस्टर एंड हाउस कीपिंग असिस्टेंट की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 12 अप्रैल है।

Apr 09, 2021 / 09:12 pm

Dhirendra

south central railway recruitment
Sarkari Naukri 2021 : दक्षिण मध्य रेलवे साउथ ने कॉन्ट्रैक्ट बेस पर कोविड-19 सेंटर नांदेड़ के लिए मेडिकल और पैरा मेडिकल प्रैक्टिसनर्स के लिए अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के मुताबिक कोविड-19 सेंटर में रिक्त पड़े सीएमपी, नर्सिंग सिस्टर और हाउस कीपिंग असिस्टेंट नियुक्त किए जाएंगे। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार साउथ सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट @https: //scr.indianrailways.gov.in पर जाकर इन पदों के बारें पूरी जानकारी डाउनलोड कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि 12 अप्रैल 2021 आवेदन के लिए आखिरी तारीख है।
इसे भी पढ़ें : Sarkari Naukri 2021: 10वीं पास युवाओं के लिए निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

Importants Dates :

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 12 अप्रैल 2021

South Central Railway Recruitment 2021 के तहत खाली पदों का विवरण :
मेडिकल प्रैक्टिशनर – 4 पद

नर्सिंग सिस्टर्स – 1 पद

हाउसकीपिंग असिस्टेंट – 1 पद

इसे भी पढ़ें : Sarkari Naukri 2021 : एसआई, एएसआई और एलडीसी सहित अन्य पदों के लिए निकली वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई
शैक्षणिक योग्यता

संविदा मेडिकल प्रैक्टिसनर्स के लिए उम्मीदवार के पास एमबीबीएस का डिग्री, नर्सिंग सिस्टर्स के मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्स और मिडवाइफ का प्रमाण पत्र और हाउसकीपिंग असिस्टेंट के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से10वीं पास या आईटीआई का प्रमाण पत्र होना जरूरी है। संविदा मेडिकल प्रैक्टिसर्स के लिए अधिकतम आयु 53 वर्ष, नर्सिंग सिस्टर्स के लिए न्यूनत आयु 20 और अधिकतम 38 वर्ष और हाउसकीपिंग असिस्टेंट के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष है। उम्मीदवार का चयन टेलिफोनिक टॉक या ऑनलाइन के जरिए निर्धारित तारीख को किया जाएगा ।
इसे भी पढ़ें : Sarkari Naukari 2021: बीपीएससी ने सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी पद के लिए जारी की अधिसूचना, जल्द करें अप्लाई

ऐसे करें आवेदन

योग्य उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन पत्र की स्कैन कॉपी और आवश्यक दस्तावेज अलग-अलग ईमेल आईडी पर भेजने के लिए कहा गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक सीएमपी के लिए योग्य उम्मीदवार अपना आवदेन पत्र cmpmedicalned@gmail.com, नर्सिंग सिस्टर्स के उम्मीदवार nsmedicalned@gmail.com और हाउसकीपिंग असिस्टेंट hkamedicalned@gmail.com पर आवेदन पत्र भेज सकते हैं।

Hindi News / Education News / Jobs / Sarkari Naukri 2021 : साउथ सेंट्रल रेलवे नांदेड़ में सीएमपी, एनएस और एचकेए के लिए  निकली भर्ती, यहां से डिटेल्स करें डाउनलोड

ट्रेंडिंग वीडियो