शैक्षणिक योग्यता संविदा मेडिकल प्रैक्टिसनर्स के लिए उम्मीदवार के पास एमबीबीएस का डिग्री, नर्सिंग सिस्टर्स के मान्यता प्राप्त संस्थान से नर्स और मिडवाइफ का प्रमाण पत्र और हाउसकीपिंग असिस्टेंट के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से10वीं पास या आईटीआई का प्रमाण पत्र होना जरूरी है। संविदा मेडिकल प्रैक्टिसर्स के लिए अधिकतम आयु 53 वर्ष, नर्सिंग सिस्टर्स के लिए न्यूनत आयु 20 और अधिकतम 38 वर्ष और हाउसकीपिंग असिस्टेंट के लिए न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष है। उम्मीदवार का चयन टेलिफोनिक टॉक या ऑनलाइन के जरिए निर्धारित तारीख को किया जाएगा ।
इसे भी पढ़ें : Sarkari Naukari 2021: बीपीएससी ने सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी पद के लिए जारी की अधिसूचना, जल्द करें अप्लाई ऐसे करें आवेदन योग्य उम्मीदवारों को निर्धारित आवेदन पत्र की स्कैन कॉपी और आवश्यक दस्तावेज अलग-अलग ईमेल आईडी पर भेजने के लिए कहा गया है। नोटिफिकेशन के मुताबिक सीएमपी के लिए योग्य उम्मीदवार अपना आवदेन पत्र cmpmedicalned@gmail.com, नर्सिंग सिस्टर्स के उम्मीदवार nsmedicalned@gmail.com और हाउसकीपिंग असिस्टेंट hkamedicalned@gmail.com पर आवेदन पत्र भेज सकते हैं।