scriptसाहा इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लीयर फिजिक्स में टेक्निकल और क्लर्क के 19 पदों पर भर्ती, करें आवेदन | Saha Institute of Nuclear Physics clerk recruitment 2017 | Patrika News
जॉब्स

साहा इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लीयर फिजिक्स में टेक्निकल और क्लर्क के 19 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

साहा इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लीयर फिजिक्स ( SAHA) ने टेक्निकल और क्लर्क के 19 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन

Dec 17, 2017 / 02:12 pm

युवराज सिंह

saha
साहा इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लीयर फिजिक्स ( SAHA) ने टेक्निकल और क्लर्क के 19 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक आैर योग्य उम्मीदवार 29 दिसंबर 2017 तक डाक द्वारा आवेदन कर सकते हैं।
साहा इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लीयर फिजिक्स ( SAHA) में रिक्त पदों का विवरणः
इंजीनियरिंग सी, पद : 03
योग्यता : 60 प्रतिशत अंकों के साथ बीई/बीटेक किया हो। इसके साथ दो साल का अनुभव हो। या एमटेक किया हो।
आयुसीमा : 35 वर्ष।

साइंटिफिक असिस्टेंट बी, पद : 06
योग्यता : तीन साल का डिप्लोमा किया हो। इसके साथ छह साल का कार्यक्षेत्र में अनुभव हो।
आयुसीमा : 30 वर्ष।


तकनीशियन बी , पद : 06
योग्यता : साइंस और गणित विषय के साथ 50 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं पास किया हो। बारहवीं 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास किया हो। इसके साथ कार्यक्षेत्र में चार साल का अनुभव हो। या कार्यक्षेत्र में तीन साल के अनुभव के साथ आईटीआई किया हो।
आयुसीमा : 18 से 27 वर्ष।

लोवर डिवीजन क्लर्क, पद : 04
योग्यता : स्नातक हो। बारहवीं में गणित और अंग्रेजी विषय होना अनिवार्य है। इसके साथ तीन साल का अनुभव हो। अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट हो।
आयुसीमा : 18 से 27 वर्ष।
आवेदन शुल्क :

सामान्य वर्ग के लिए 300 रुपये शुल्क होगा। वहीं महिला, दिव्यांग, रिटायर्ड उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क नहीं होगा। आवेदन शुल्क जमा करने के लिए साहा इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लीयर फिजिक्स, कोलकाता के नाम पर डिमांड ड्राफ्ट बनाना होगा।

आवेदन प्रक्रियाः
-साही की वेबसाइट http://www.saha.ac.in लॉगइन करें।
-फिर होमपेज पर दाईं तरफ मौजूद जॉब ऑपच्यूनिर्टीज ऑप्शन पर क्लिक करें।
-नए वेबपेज पर जॉब ऑपच्यूनिर्टीज शीर्षक के तहत एडवर्टाइजमेंट फॉर OFFLINE (TECHNICAL) AND ONLINE (LDC) RECRUITMENT-2017 पर क्लिक करें। ऐसा करने पर विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा। विज्ञापन के साथ आवेदन फॉर्म जुड़ा हुआ है।
-अब डाउनलोड हुए फॉर्म का ए4 आकार के पेपर पर प्रिंटआउट निकालें।
-फॉर्म में मांगी गई जानकारियां दर्ज करें और निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ चिपकाएं।
– इसके साथ सभी जरूरी सेल्फ अटेस्टेड दस्तावेजों का संग्लन करें।
– एक से अधिक आवेदन के लिए अलग से आवेदन करना होगा।
यहां भेजें आवेदन : रजिस्ट्रार, साहा इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर फिजिक्स, 1/ AF, बिधाननगर, कोलकाता-700064
ई-मेल एड्रेस : estt.officer@saha.ac.in
डाक से आवेदन फॉर्म स्वीकार होंगे : 29 दिसंबर 2017

SAHA recruitment Notification 2017:

साहा इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लीयर फिजिक्स ( SAHA) ने टेक्निकल और एडमिनिस्ट्रेटिव के 19 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / साहा इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लीयर फिजिक्स में टेक्निकल और क्लर्क के 19 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो