scriptIND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में बुमराह ने दिए शुरुआती झटके, बढ़त 200 के पार, ड्रॉ की ओर बढ़ रहा मुकाबला! | IND vs AUS 3rd Test Day 5 Highlights india vs australia score update | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में बुमराह ने दिए शुरुआती झटके, बढ़त 200 के पार, ड्रॉ की ओर बढ़ रहा मुकाबला!

IND vs AUS 3rd Test Day 5 Highlights: ब्रिसबेन के गाबा में जारी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट का आज आखिरी दिन भारतीय टीम को 260 रन पर समेटन के बाद ऑस्‍ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू हो गई है। पहली पारी में मिली 185 रन की बढ़त के बाद अब ऑस्‍ट्रेलिया की बढ़त 200 के पार पहुंच गई है।

नई दिल्लीDec 18, 2024 / 08:54 am

lokesh verma

IND vs AUS 3rd Test Day 5 Highlights: ब्रिसबेन के गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट की जंग जारी है। आज 18 दिसंबर को गाबा टेस्‍ट का आखिरी दिन है। बारिश के बाद एक बार फिर से पांचवें दिन का खेल शुरू हो गया है। भारत ने फॉलोऑन बचाते हुए आखिरी दिन समाप्‍त हुई अपनी पहली पारी में 260 रन बनाए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांगे थे। इस तरह पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 185 रनों की बढ़त मिली। लंच के बाद ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 17 रन बना लिए हैं। ऑस्‍ट्रेलिया को शुरुआती दो झटके जसप्रीत बुमराह ने दिए।

पहले दिन के पहले सेशन का काफी हिस्‍सा बारिश से धुला

गाबा टेस्‍ट के आखिरी दिन के पहले सेशन में भारत की पारी 260 रन पर समाप्‍त हुई। इसके बाद बारिश के चलते पहले सेशन का काफी हिस्‍सा बारिश से धुल गया और इस कारण लंच भी जल्‍दी घोषित किया गया। लंच के बाद ऑस्‍ट्रेलिया को दूसरी पारी में पहला झटका महज 11 के स्‍कोर पर जसप्रीत बुमराह ने उस्‍मान ख्‍वाजा (8) को क्‍लीन बोल्‍ड करके दिया। इसके बाद बुमराह ने मार्नस लाबुशेन को पंत के हाथों कैच कराकर दूसरा झटका दिया। फिर आकाशदीप ने नाथन मैकस्‍वीनी (4) को विकेट के पीछे पंत के हाथों कैच कराकर तीसरा झटका दिया। फिलहाल दूसरी पारी में ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर तीन विकेट के नुकसान पर 17 रन है।

ड्रॉ की ओर बढ़ रहा गाबा टेस्‍ट

गाबा टेस्‍ट में अब 65 ओवर का खेल बाकी है। अब देखने वाली बात ये है कि ऑस्‍ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी कब घोषित करती है और भारत को कितने रन का लक्ष्‍य देती है। ऑस्‍ट्रेलिया भारत को 250 के पार का लक्ष्‍य देना चाहेगा, लेकिन ऐसे मेें ओवर काफी कम रह जाएंगे और उन ओवर में भारत की टीम को समेटना उसके लिए मुश्किल होगा। वहीं, अब अगर बारिश से खेल रुकता है तो ड्रॉ के चांस और ज्‍यादा बढ़ जाएंगे।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में बुमराह ने दिए शुरुआती झटके, बढ़त 200 के पार, ड्रॉ की ओर बढ़ रहा मुकाबला!

ट्रेंडिंग वीडियो