scriptSafdarjung Hospital Nursing Officers Recruitment : 991 पदों के लिए मंगवाए आवेदन | Safdarjung Hospital : Applications invited for Nursing Officers | Patrika News
जॉब्स

Safdarjung Hospital Nursing Officers Recruitment : 991 पदों के लिए मंगवाए आवेदन

नई दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर नर्सिंग अधिकारी के 991 पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं।

Aug 20, 2018 / 04:36 pm

जमील खान

Safdarjung Hospital

Safdarjung Hospital

नई दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर नर्सिंग अधिकारी के 991 पदों के लिए आवेदन मंगवाए हैं। इच्छुक उम्मीदवार अस्पताल में नर्सिंग अधिकारी ‘ग्रुप बी’ पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिसूचना में कहा गया है कि विज्ञापन में पदों की जो संख्या बताई गई है, वे संभावित है और अस्पताल की जरुरतों के हिसाब से बदल भी सकती है।
जो उम्मीदवार निम्नलिखित योग्ता मापदंडों को पूरा करते हैं, वे अस्पताल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 16 अगस्त से 5 सितंबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक किया जा सकता है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
website : www. vmmcsjh.nic.in

आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी उम्मीदवार : 1 हजार रुपए
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति : 500 रुपए
दिव्यांग उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा।

रिक्तियों की संख्या
कुल पद : 991
अनारक्षित : 568
ओबीसी : 226
अनुसूचित जाति : 128
अनुसूचित जनजाति : 69
14 नहीं भरे गए (backlog) पदों को मिलाकर दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 50 पद आरक्षित हैं
पात्रता मापदंड
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या काउंसिल से नर्सिंग में बीएससी (ऑनर्स) कर रखी हो या फिर नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा हासिल किया हो। उम्मीदवारों ने नर्स या नर्स और मिडवाइफरी के तौर पर स्टेट नर्सिंग काउंसिल में अपना रजिस्ट्रेशन करवा रखा हो और कम से कम 50 बिस्तर वाले अस्पताल में एक साल काम करने का अनुभव हो।
उम्र सीमा
उम्मीदवार की उम्र 21 से 35 साल के बीच होनी चाहिए।

SSC GD Constables Recruitment 2018 दोबारा शुरू हुए आवेदन, जानें कब तक कर सकतें हैं अप्लाई
SSC GD Constables Recruitment 2018: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने पिछले माह कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) और राइफलमैन (जीडी) के कुल 54,953 पदों पर भर्ती निकाली थी। जिसके लिए 24 जुलाई आवेदन शुरू हो गए थे। लेकिन आवेदन शुरू होने के एक हफ्ते बाद ही तकनीकी समस्या के वजह से आवेदन प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई थी। इस संबंध में आयोग की ओर से आॅफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जारी कर सूचना दी गई थी।

अब इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया बारा शुरू कर दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 17 सितंबर, 2018 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। बता दें ये सभी नियुक्तियां केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों- बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, एनआईए, एसएसएफ में की जाएंगी। राइफलमैन (जीडी) की नियुक्ति असम राइफल्स में की जाएंगी। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ssc की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से भरे जाएंगे।

Hindi News / Education News / Jobs / Safdarjung Hospital Nursing Officers Recruitment : 991 पदों के लिए मंगवाए आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो