आयु सीमा
1 जनवरी, 2024 तक अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम, जबकि 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। एससी, एसटी, ओबीसी, अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर पुरुष अभ्यर्थियों और सामान्य वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 5-5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। एससी, एसटी, ओबीसी, अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर महिला अभ्यर्थियों को 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। विधवा और तलाकशुदा महिला के मामने में कोई आयु सीमा नहीं होगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार और प्रायोगिक परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 600, जबकि आरक्षित श्रेणी और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 400-400 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में भरने होंगे।
ऐसे करना होगा आवेदन
अभ्यर्थी 20 जून से 19 जुलाई (रात 11.59 बजे) तक विभाग की वेबसाइट lsg.urban.rajasthan.gov.in या एसएसओ पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, एसएसओ पोर्टल पर आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (one time registration) (ओटीआर) करना होगा।