दिल्ली में स्कूलों की छुट्टी का ये है ताजा अपडेट
दिल्ली में
भीषण ठंड और प्रदूषण के चलते ग्रैप 4 लागू किया गया है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर (दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद) के सभी स्कूलों को पहले से ही हाइब्रिड मोड में चलाया जा रहा है। हालांकि दिल्ली में विंटर वेकेशन एक से 15 जनवरी 2025 तक रहेगा। दिल्ली सरकार ने इसकी घोषणा की है। सूत्रों का कहना है कि बारिश और ठंड को देखते हुए पहले भी स्कूलों में अवकाश की घोषणा की जा सकती है।
यूपी में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी
उत्तर प्रदेश में भी इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में बच्चों के साथ अभिभावकों को भी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित होने का इंतजार होना लाजिमी है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने इसको लेकर स्थिति साफ कर दी है। बेसिक शिक्षा परिषद ने नए साल यानी 2025 का शैक्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें स्कूलों में होने वाली अन्य छुट्टियों के अलावा शीतकालीन अवकाश की भी जानकारी दी गई है। बेसिक शिक्षा परिषद के कैलेंडर के अनुसार उत्तर प्रदेश में 31 दिसंबर से 14 जनवरी 2025 तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रहेगा। इसका आदेश उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी की ओर से जारी किया गया है। राजस्थान में स्कूलों की छुट्टियां शुरू
राजस्थान में भजनलाल सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूलों में 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया है। यह आदेश 23 दिसंबर को ही जारी कर दिया गया था। भजनलाल सरकार के आदेश के अनुसार, प्रदेश में संचालित सभी सरकारी और निजी स्कूलों को समर वेकेशन, विंटर वेकेशन या अन्य किसी भी तरह के अवकाश की घोषणा सरकारी कैलेंडर के हिसाब से करनी अनिवार्य है। इसके लिए राजस्थान स्कूल शिक्षा विभाग ने शिविरा पंचाग 2024-25 जारी किया है। इसमें 25 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है।
हरियाणा में खत्म हुआ बच्चों का इंतजार, छुट्टियां घोषित
हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है। यह छुट्टियां एक से 15 जनवरी तक रहेंगी। यह आदेश सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर मान्य होगा। इस फैसले को लागू करने के लिए विभाग ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं।