बीएसएफ में कुल 16 हजार 984 पदों पर भर्ती होगी। इनमें से 2 हजार 548 पद महिलाओं के लिए रखे गए हैं। वहीं, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के 200 पद में से 20 पद महिलाओं के लिए आरक्षित रखे गए हैं। सीआरपीएफ (CRPF) में 21 हजार 566 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इनमें से 1 हजार 594 पद महिलाओं के लिए हैं। वहीं, एसएसबी, आईटीबीपी, एआर, एनआईए और एसएसएफ में क्रमश: 2 हजार 25, 545, 1 हजार 500, शून्य और 75 पद महिलाओं के लिए आरक्षित रखे गए हैं।
24 जुलाई को शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission ) ने बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, एनआईए, एसएसएफ और राइफलमैन में कांस्टेबल-सामान्य ड्यूटी के 58 हजार 373 पदों पर भर्ती करेगी। इसका रजिस्ट्रेशन 24 जुलाई से शुरू होगा। भर्ती के लिए फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट, कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट और मेडिकल टेस्ट होगा।