322 पदों होगी भर्ती :—
आरबीआई की ओर से जारी यह वैकेंसी से 322 रिक्त पद भरे जाएंगे। ग्रेड बी के ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए जारी वैकेंसी में आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी 2021 को शुरू हुई थी। 2 अगस्त से 30 अगस्त तक इंटरव्यू आयोजित किए गए थे। दूसरे चरण और इंटरव्यू के लिए मार्कशीट और कैटेगरी वाइज कट-ऑफ मार्क्स के परिणाम की घोषणा से 15 दिन के भीतर ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकते है।UTET 2021: उत्तराखंड टीईटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए परीक्षा पैटर्न और शैक्षणिक योग्यता
ऐसे देखें परिणाम:—
— सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाएं।
— वेबसाइट की होम पेज पर Career with Central Bank के लिंक पर जाएं।
— अब Current Vacancies के लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद Result of Officers in Grade B (DR) (GEN), (DEPR) and (DSIM) PY-2021 पर क्लिक करें।
— अब एक पीडीएफ फाइल खुलकर सामने आएगा।
— इसमें उम्मीदवार अपने रोल नंबर और नाम की मदद से परिणाम देख सकते है।
— इसे डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें।SBI Apprentice Admit Card 2021 : एसबीआई अप्रेंटिस एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
वैकेंसी डीटेल्स:—
आरबीआई भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 322 रिक्त पदों भरा जाएगा। इस परीक्षा में सेलेक्ट उम्मीदवारों को आरबीआई में ऑफिसर ग्रेड बी (जनरल) के 270 पद, ऑफिसर ग्रेड बी (डीईआरपी) के 29 पद और ऑफिसर ग्रेड बी (DSIM) के 23 पदों पर नौकरी दी जाएगी।