scriptSchool Holiday: आखिरकार खत्म हुआ बच्चों का इंतजार! राजस्थान में इस दिन से शुरू हैं विंटर वैकेशन | School Holiday Announcement in Rajasthan Winter Vacation starts from 25th december | Patrika News
शिक्षा

School Holiday: आखिरकार खत्म हुआ बच्चों का इंतजार! राजस्थान में इस दिन से शुरू हैं विंटर वैकेशन

Rajasthan School Holiday: राजस्थान के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। राज्य के सभी स्कूलों में 25 दिसंबर से सर्दी की छुट्टी रहेगी। 

जयपुरDec 23, 2024 / 12:35 pm

Shambhavi Shivani

Rajasthan School Holiday
Rajasthan School Holiday: राजस्थान में शीतकालीन अवकाश को लेकर अब तक असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। लेकिन अब छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस संबंध में आधिकारिक घोषणा कर दी है। राज्य के सभी स्कूलों में 25 दिसंबर से सर्दी की छुट्टी रहेगी। 
यह भी पढ़ें
 

पिता बेचते थे चाय, गरीबी में बीता बचपन, पहले प्रयास में हासिल की सफलता, जानिए जैसलमेर के इस अफसर की कहानी

इस तारीख से बंद होंगे स्कूल (Rajasthan School Holiday)

शिक्षा मंत्री ने इससे पहले विंटर वेकेशन को लेकर कहा था कि कड़ाके की ठंड पड़ने पर छुट्टी का निर्णय लिया जाएगा। वहीं बदलते मौसम को देखते हुए शिक्षा मंत्री ने यह निर्णय लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान में सर्दियों की छुट्टी 25 दिसंबर 2024 से शुरू होने वाली है।
यह भी पढ़ें
 

नाबार्ड ने निकाली जबरदस्त भर्ती, एक नहीं कई स्पेशलिस्ट पदों पर होगी भर्ती, सैलरी प्रति वर्ष 30 लाख के करीब…

5 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

बता दें, बदलते मौसम और बढ़ते ठंड के प्रकोप के कारण यह फैसला लिया गया है। राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान 7 डिग्री से नीच जा चुका है। ऐसे में ठंड का असर स्कूल जाने वाले बच्चों पर पड़ सकता है। ऐस में 25 दिसंबर से राज्य के सभी स्कूलों में छुट्टी रहने वाली है। ये छुट्टी 5 जनवरी 2025 तक रहेगी। 
School Winter Vacation

इन राज्यों ने की स्कूलों की छुट्टी की घोषणा

अब तक मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh School Holiday), छत्तीसगढ़, पंजाब और जम्मू कश्मीर के स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। मध्य प्रदेश में 31 दिसंबर 2024 से 4 जनवरी 2025 तक स्कूलों में शीतकालीन अवकाश (Winter Vacation) रहेगा। वहीं 5 दिसंबर को रविवार की छुट्टी रहेगी। ऐसे में स्कूलों का संचालन 6 जनवरी से शुरू होगा। पंजाब में 24 दिसंबर 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। इसके बाद 1 जनवरी 2025 से स्कूल पहले की तरह संचालित किए जाएंगे। छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में 23-28 दिसंबर तक 6 दिनों की छुट्टी रहेगी। वहीं 29 दिसंबर को रविवार की छुट्टी रहेगी। रायपुर संभाग के केंद्रीय विद्यालय में 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक छुट्टी घोषित की गई है। जम्मू कश्मीर कक्षा 5 तक के स्कूल 10 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक बंद रहेंगे। कक्षा 6 से 12 तक के स्कूल 16 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक बंद रहने वाले हैं।

Hindi News / Education News / School Holiday: आखिरकार खत्म हुआ बच्चों का इंतजार! राजस्थान में इस दिन से शुरू हैं विंटर वैकेशन

ट्रेंडिंग वीडियो