संशोधित नोटिफिकेशन आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं—
http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in/Static/files/amendment_adv.pdf
इस नोटिफिकेशन के अनुसार कृषि पर्यवेक्षक सिलेबस और प्रश्न पत्र तथा अंकों में बदलाव किए प्रकार किए गए हैं—
कुल प्रश्न— 100
कुल अंक— 300
प्रश्न पत्र का भाग—1
विषय— सामान्य हिंदी
प्रश्नों की संख्या— 15
कुल अंक— 45
प्रश्न पत्र का भाग—2
विषय— राजस्थान का सामान्य ज्ञान, इतिहास एवं संस्कृति
प्रश्नों की संख्या— 25
कुल अंक— 75
प्रश्न पत्र का भाग—3
विषय— शस्य विज्ञापन
प्रश्नों की संख्या— 20
कुल अंक— 60
प्रश्न पत्र का भाग—4
विषय— उद्यानिकी
प्रश्नों की संख्या— 20
कुल अंक— 60
प्रश्न पत्र का भाग—5
विषय— पशुपालन
प्रश्नों की संख्या— 20
कुल अंक— 60
भर्ती का पूर्व नोटिफिकेशन आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं—
http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in/Static/files/FullAdvt_AgriSupervisor2018_2776_250518.pdf
RSMSSB Agriculture Supervisor Recruitment 2018 से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें इस प्रकार है—
Online Application Process शुरू – 5th July 2018
Online Application Process खत्म – 3rd August 2018
Agriculture Supervisor Application Fees
सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 450 रूपए है। राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 350 रूपए SC/ST और विशेष योग्यजन के लिए 250 रूपए।
Rajasthan Agriculture Supervisor Admit Card
कृषि सुपरवाइजर के पद हेतु आयोजित की जाने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र विभाग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किये जा सकेंगे। प्रवेश पत्र डाक द्वारा नहीं भेजे जायेंगे। प्रवेश पत्र जारी होने की सूचना और परीक्षा में बदलाव की सूचना प्रमुख समाचार पत्रों में अभ्यर्थी देख सकेंगे। प्रवेश Agriculture Supervisor Admit Card डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी अपनी SSO आईडी और पासवर्ड जरूर याद रखें।