-केंद्र सरकार के नियम/मानदंड/प्रक्रिया/वेतनमानों को मानने वाले केंद्र सरकार और स्वायत्त संगठनों के अधिकारी -मूल कैडर/विभाग में नियमित रूप से काम करने वाले उम्मीदवार जिनकी पेबैंड-2 (9300-34800+4600) में तीन साल की नौकरी हो गई हो और निजी सचिव या व्यक्तिगत सहायक के रूप में काम किया हो।
इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि तक उम्मीदवारों की उम्र 56 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इच्छुक अधिकारी अपने आवेदन तय प्रक्रिया के तहत इन दस्तावेज के साथ भेज सकते हैं : -प्रमाणित प्रतिलिपियां और पिछले पांच साल की पूर्ण भरी हुई वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (APAR/CR Dossier)