scriptप्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत 46 लाख को मिली नौकरी, 1 करोड़ है टारगेट | PMRPY EPF Subsidy to Employer created 46 lakh New Jobs in India | Patrika News
जॉब्स

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत 46 लाख को मिली नौकरी, 1 करोड़ है टारगेट

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत कंपनियों को EPF पर सब्सिडी देने से 46 लाख लोगों को नौकरियां मिली

Jun 10, 2018 / 03:16 pm

Anil Kumar

PMRPY

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत 46 लाख को मिली नौकरी, 1 करोड़ है टारगेट

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना यानी (PMRPY) की ओर से नौकरी देने वाली कंपनियों अथवा संस्थाओं को EPF Subsidy दी जा रही है। इसके बारे में कहा जा रहा है कि ईपीएफ पर यह सब्सिडी दिए जाने से देश में 46 लाख नए रोजगार सृजित हुए हैं। गौरतलब है कि pradhan mantri rojgar protsahan yojana (PMRPY) ने EPFO के साथ मिलकर इस काम की शुरूआत August 2016 में की थी जिसको अब जल्द से जल्द और आगे बढ़ाया जा रहा है। इस योजना के तहत 1 करोड़ रोजगार सृजित करने का लक्ष्य है। ऐसे में माना जा रहा है कि अब बड़ी संख्या में देश के युवाओं के लिए नौकरियों के अवसर निकलने जा रहे हैं।


क्या है PMRPY Scheme
इस योजना का मकसद देश में युवाओं को रोजगार मुहैया कराना है। इस स्कीम के तहत अभी नौकरी देने वालों कंपिनयों अथवा संस्थाओं द्वारा कर्मचारियों को दिए जाने वाले ईपीएफ में 8.33% (EPS) दिया जा रहा है। लेकिन अब सरकार की ओर से इसे बढ़ाकर 12% EPF+EPS किया जा रहा है जिससें रोजगार देने वाली कंपनियों अथवा संस्थाओं पर ईपीएफ का भार कम होगा और वो बचा हुआ पैसा नए रोजगार सृजित करने में लगाएंगी।


दो तरह से हो रहा फायदा
प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना की इस नई स्कीम से दो तरह से फायदे हो रहे हैं। एक तो यह कि नौकरी देने वाली कंपनियों को इंसेंटिव मिलता और दूसरा कि लोगों को नई जॉब पाने में आसानी होती है। इस स्कीम का फायदा नौकरी देने वाली कंपनी को 3 साल तक मिलता इस स्कीम का फायदा वो लोग उठा सकते हैं जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन PMRPY की वेबसाइट पर कराया है। इस योजन के तहत टेक्सटाइल सेक्टर में शुरूआत करने वाले लोगों को स्पेशल इंसेंटिव दिया जाता है।


प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना का रिपोर्ट कार्ड
July 2017 से शुरू हुई इस योजना के तहत अब तक लगभग 46 lakh लोगों को लाभ मिला है। इस योजना के तहत सरकार का लक्ष्य 1 करोड़ लोगों को रोजगार देना है। इस वजह से सरकार इस स्कीम के लिए बजट को Rs. 2500 crore से बढ़ाकर लगभग Rs 6500 से Rs 10,000 crore तक करने जा रही है। इस योजना के तहत सरकार की ओर से अब तक Rs. 830,92,02,543/- खर्च किए जा चुके हैं जिनमें से टेक्सटाइल सेक्टर को Rs. 23,71,24,235/- खर्च किए गए हैं। हालांकि EPFO के तहत रजिस्टर्ड करने वालों 9,23,176 लोगों में से 58,423 को इसका लाभ मिला है। इनमें से केवल 783 ही टेक्सटाइल क्षेत्र के हैं।

Hindi News / Education News / Jobs / प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत 46 लाख को मिली नौकरी, 1 करोड़ है टारगेट

ट्रेंडिंग वीडियो