scriptPGCIL Recruitment 2024: इन डिप्लोमा डिग्री की मदद से बन सकते हैं पावर ग्रिड में इंजीनियर, फॉर्म भरने की लास्ट डेट में हुआ बदलाव  | PGCIL recruitment 2024 Last date Extended till 19 november | Patrika News
जॉब्स

PGCIL Recruitment 2024: इन डिप्लोमा डिग्री की मदद से बन सकते हैं पावर ग्रिड में इंजीनियर, फॉर्म भरने की लास्ट डेट में हुआ बदलाव 

PGCIL Recruitment 2024: पावर ग्रिड की भर्ती के लिए अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। यहां देखें-

नई दिल्लीNov 12, 2024 / 02:19 pm

Shambhavi Shivani

PGCIL Recruitment 2024
PGCIL Recruitment 2024: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से ट्रेनी इंजीनियर के पदों पर कुछ समय पहले भर्ती निकाली गई थी। अब इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in पर जाकर 19 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। वहीं आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 17 नवंबर है। 

कुल 802 पदों पर निकली है वैकेंसी 

इस भर्ती के तहत कुल 802 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। कुल वैकेंसी की संख्या 802 है, जिसमें से डिप्लोमा ट्रेनी, जूनियर ऑफिसर ट्रेनी और असिस्टेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती की जाएगी। पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 नवंबर थी, जिसे अब बढ़ाकर 19 नवंबर कर दिया गया है। परीक्षा का आयोजन जनवरी या फरवरी में किया जा सकता है। 
यह भी पढ़ें

डॉक्टर बनने की राह हुई और भी मुश्किल, अब JEE की तरह NEET परीक्षा में भी होंगे लिमिटेड अटेंप्ट

पदों का विवरण 

  • डिप्लोमा ट्रेनी – (इलेक्ट्रिकल)/ (सिविल)
  • जूनियर ऑफिसर ट्रेनी – (एचआर)/ (एफ एंड ए) 
  • असिस्टेंट ट्रेनी (एफ एंड ए) 
यह भी पढ़ें
 

क्या है UPSC ESE परीक्षा, पास करने पर IAS, IPS नहीं बल्कि मिलती हैं ये सेवाएं


शैक्षणिक योग्यता 

पावर ग्रिड की इस भर्ती के तहत अलग-अलग पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग है। 

  • डिप्लोमा ट्रेनी इलेक्ट्रिकल डीटीई के पद के लिए इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल (पावर)/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स/पावर सिस्टम इंजीनियरिंग/पावर इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) ट्रेड में न्यूनतम 70% अंकों के साथ डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए। 
  • वहीं डिप्लोमा ट्रेनी सिविल डीटीसी के लिए सिविल इंजीनियरिंग में न्यूनतम 70% अंकों के साथ डिप्लोमा डिग्री होनी चाहिए। 
  • जूनियर ऑफिसर ट्रेनी जेओटी एचआर के लिए बीबीए/बीबीएम/बीबीएससी में न्यूनतम 60% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। 
  • जूनियर ऑफिसर ट्रेनी जेओटी एफ एंड ए के लिए इंटर सीए/इंटर सीएमए परीक्षा में पासिंग मार्क्स होनी चाहिए। 
  • असिस्टेंट ट्रेनी (एफ एंड ए) के लिए कॉमर्स बीकॉम में 60% अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। 
योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें। 

अधिकतम आयुसीमा और अन्य जानकारी 

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा, जिसमें कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम और कंप्यूटर स्किल एग्जाम शामिल हैं।

सैलरी और आवेदन शुल्क 

  • डीटीई, डीटीसी, आईओटी (एचआर), आईओटी (एफ एंड ए )- 1,17,500 रुपये प्रति महीने 
  • असिस्टेंट ट्रेनी (एफ एंड ए) – 85,000 रुपये प्रति महीने
वहीं आवेदन शुल्क की बात करें तो डीटीई/डीटीसी /जेओटी (एचआर)/ जेओटी (एफ एंड ए ) पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को 300 रुपये की फीस देनी होगी। असिस्टेंट ट्रेनी (एफ एंड ए) पदों के लिए कैंडिडेट को 200 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, दिव्यांग और एक्स-सर्विसमैन कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी। 

Hindi News / Education News / Jobs / PGCIL Recruitment 2024: इन डिप्लोमा डिग्री की मदद से बन सकते हैं पावर ग्रिड में इंजीनियर, फॉर्म भरने की लास्ट डेट में हुआ बदलाव 

ट्रेंडिंग वीडियो