कुल पद – 218
ओडिशा प्रशासनिक सेवा : 69 पद
ओडिशा पुलिस सेवाः 15 पद
ओडिशा वित्त सेवाः 21 पद
वेतनमानः 56,000 रूपए प्रतिमाह। ओडिशा सहकारी सेवाः 06 पद
ओडिशा राजस्व सेवाः 61 पद
ओडिशा कराधान और लेखा सेवाः 39 पद
ओडिशा रोजगार सेवाः 16 पद
वेतनमानः 44,900 रूपए प्रतिमाह।
– ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन ( OPSC ) ने ग्रुप-ए व ग्रुप- बी के 218 रिक्त पदों पर अावेदन के लिए आवेदक के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी स्नातक डिग्री हाेनी चाहिए।
आयु सीमा (01 जनवरी 2018 को):
– न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष।
ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन ( OPSC ) में रिक्त पदाें पर चयन प्रक्रिया:
– आवेदकों का चयन प्री व मुख्य लिखित परीक्षा अाैर इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन ( OPSC ) में रिक्त पदाें के लिए आवेदन प्रक्रिया:
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट http://www.opsc.gov.in/ के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क : 300 रुपये। दिव्यांगों और ओडिशा के एससी/ एसटी आवेदकों के लिए शुल्क देय नहीं है।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख :03 अक्टूबर 2018 अधिक जानकारी यहां:
टोल फ्री : 18003456770
फोन : 0671-2368267/ 2304141 opsc recruitment notification 2018: OPSC Group A, B Recruitment 2018, ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन ( OPSC ) में डेंटल सर्जन ( ग्रुप-ए ) के 218 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।