– मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से डेंटल सर्जरी में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो।
– साथ ही डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया में रजिस्ट्रेशन हो।
– न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष। वेतनमान : 15,600 से 39,100 रुपये। ग्रेड पे 5400 रुपये। चयन प्रक्रिया:
– योग्य उम्मीदवारों का चयन करियर मार्किंग और रिटन टेस्ट के आधार पर होगा
– करियर मार्किंग के लिए 30 फीसदी और रिटन टेस्ट के लिए 70 फीसदी वेटेज होगा।
– करियर मार्किंग में दसवीं, बारहवीं और स्नातक के अंकों को शामिल किया जाएगा।
– रिटन टेस्ट बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगा। यह कुल 200 अंकों के लिए होगा।
– प्रश्नपत्र में कुल 200 सवाल होंगे। इनको हल करने के लिए तीन घंटे का समय मिलेगा।
– नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।
– परीक्षा का आयोजन कटक में किया जाएगा।
आवेदन शुल्क : 300 रुपये। दिव्यांगों और ओडिशा के एससी/ एसटी आवेदकों के लिए शुल्क देय नहीं है।
आवेदन प्रक्रिया:
– वेबसाइट http://opsconline.gov.in पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर Examination सेक्शन में आपको Dental Surgeon लिखा हुआ नजर आएगा।
– इसके सामने Click Here लिंक पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर पद संबंधित विज्ञापन खुल जाएगा। इसमें दी गई जानकारियां ध्यान से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
– अब आवेदन करने के लिए Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख :11 अक्टूबर 2018 अधिक जानकारी यहां:
टोल फ्री : 18003456770
फोन : 0671-2368267/ 2304141 OPSC Dental Surgeon Recruitment notification 2018: ओडिशा पब्लिक सर्विस कमीशन ( OPSC ) में डेंटल सर्जन के 61 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।