scriptमनरेगा भर्ती 2017 असम में ग्राम पंचायत समन्वयक सहित 3787 पदों पर भर्ती, करें आवेदन | nrega bharti 2017 Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee assam recruitment 3787 posts | Patrika News
जॉब्स

मनरेगा भर्ती 2017 असम में ग्राम पंचायत समन्वयक सहित 3787 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

मनरेगा भर्ती 2017, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम ( MNREGA ),प्रधान मंत्री आवास योजना ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास असम

Aug 27, 2017 / 08:29 pm

युवराज सिंह

Mnrega 2017

सीए कोर्स

मनरेगा भर्ती 2017, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम ( MNREGA ) और प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, असम के तहत ग्राम पंचायत समन्वयक, एक्रीडिटेड इंजीनियर सहित 3787 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 31 अगस्त 2017 तक निर्धारित फॉर्म के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

मनरेगा के तहत पदों का विवरण:
एक्रीडिटेड इंजीनियर -1850 पद
ग्राम रोज़गार सहायक- 520 पद
कंप्यूटर सहायक – 60 पद
अकाउंट सहायक – 46 पद
जिला एमआईएस प्रबंधक (मनरेगा) – 9 पद
ग्राम पंचायत समन्वयक -1083 पद
ब्लॉक एमआईएस प्रबंधक (पीएमएवाई-जी) -219 पद

नरेगा आसाम,एक्रीडिटेड इंजीनियर और अन्य पदों के लिए पात्रता मानदंड:
शैक्षिक योग्यता और आवश्यक अनुभव:
एक्रीडिटेड इंजीनियर – सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा को प्राथमिकता दी जायेगी।
ग्राम रोज़गार सहायक- HSSLC पास की हो. विज्ञान और वाणिज्य विषय में पास उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जा सकती है।
कंप्यूटर सहायक- HSSLC पास बुनियादी कंप्यूटर और इंटरनेट कौशल रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जा सकती है।
अकाउंट सहायक- HSSLC वाणिज्य स्ट्रीम के साथ पास की हो।
उम्मीदवार अपने पद के अनुसार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी नीचे दिए गए लिंक से देखें।
एक्रीडिटेड इंजीनियर, कंप्यूटर सहायक और अन्य पदों के लिए आयु सीमा:
एक्रीडिटेड इंजीनियर – 21 वर्ष से अधिक


ग्राम रोज़गार सहायक, कंप्यूटर सहायक, अकाउंट सहायक, जिला एमआईएस प्रबंधक (मनरेगा), गांव पंचायत समन्वयक, ब्लॉक एमआईएस प्रबंधक (पीएमएवाई-जी) –21 से 35 वर्ष

मनरेगा के तहत एक्रीडिटेड इंजीनियर, कम्प्यूटर सहायक और अन्य पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 31 अगस्त 2017 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भविष्य में संदर्भ के लिए अंतिम रूप से सबमिट किए गए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट अपने पास रखें।
Mnrega assam में आवेदन के लिए महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि – 31 अगस्त 2017

मनरेगा भर्ती 2017, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम ( MNREGA ) और प्रधान मंत्री आवास योजना (ग्रामीण) ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, असम के तहत ग्राम पंचायत समन्वयक, एक्रीडिटेड इंजीनियर सहित 3787 पदों पर भर्ती की अधिसूचना क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / मनरेगा भर्ती 2017 असम में ग्राम पंचायत समन्वयक सहित 3787 पदों पर भर्ती, करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो