नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिद्धा ( NIS ) में रिक्त पदाें का विवरणः • प्रोफेसर (मारुथुवम) – 01 पद • प्रोफेसर (नैनजू मारुथुवम) – 01 पद • एसोसिएट प्रोफेसर (मारुथुवम) – 01 पद
• एसोसिएट प्रोफेसर (नानू मारुथुवम) – 01 पद • एसोसिएट प्रोफेसर (बूनापादम) – 01 पद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिद्धा ( NIS ) में रिक्त पदाें पर अावेदन के लिए पात्रता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:
• प्रोफेसर: आईएमसीसी अधिनियम, 1970 के तहत मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में पीजी। एसोसिएट प्रोफेसर: आईएमसीसी अधिनियम, 1970 के तहत मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में पीजी। आयु सीमा:
• प्रोफेसर: 56 साल • एसोसिएट प्रोफेसर: 50 वर्ष
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिद्धा ( NIS ) में रिक्त पदाें पर आवेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं और आवेदन डायरेक्टर, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिद्धा, तांबरम सेन्टरियम, चेन्नई: 600047 के पते पर
रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 40 दिन के भीतर (10 मई 2018) तक भेज सकते हैं।
अधिसूचना विवरणः • अधिसूचना संख्या: एफ. एनआईएस / एडीएमएन / 1-249 / भर्ती / 2017 महत्वपूर्ण तिथि: • आवेदन की अंतिम तिथि: रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 40 दिन के भीतर (10 मई 2018) तक
NIS Professor recruitment notification 2018: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिद्धा ने प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के 5 रिक्त पदों के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां
क्लिक करें।
राष्ट्रीय सिद्ध संस्थान ( NIS ) का परिचयः राष्ट्रीय सिद्ध संस्थान (National Institute of Siddha), चेन्नई में तम्बरम में स्थित सिद्ध चिकित्सा का प्रमुख संस्थान है। इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य सिद्ध चिकित्सा प्रणाली के लिए अनुसंधान और उच्च अध्ययन की सुविधा उपलब्ध कराना तथा इस प्रणाली के लिए वैश्विक मान्यता प्राप्त करने में सहायता करना है। यह संस्थान उन सात शीर्ष राष्ट्र स्तरीय शिक्षा संस्थाओं में से एक है, जो भारतीय चिकित्सा पद्धतियों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देती हैं। सिद्ध चिकित्सा में अनुसंधान की एकमात्र संस्था – केन्द्रीय सिद्ध अनुसंधान परिषद (सीसीआरएस) का राष्ट्रीय मुख्यालय भी यहां पर स्थित है।