scriptNIOHKOL recruitment – पुनर्वास अधिकारी, सहायक लेखाकार व अन्य पदाें भर्ती, करें आवेदन | NIOHKOL Rehabilitation Officer,Physiotherapist recruitment for 4 posts | Patrika News
जॉब्स

NIOHKOL recruitment – पुनर्वास अधिकारी, सहायक लेखाकार व अन्य पदाें भर्ती, करें आवेदन

NIOHKOL recruitment 2018, नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर लोको मोटर डिसेबिलिटी ( NILD ), कोलकाता ने फिजियोथेरेपिस्ट, प्रोस्थेटिस्ट

Jun 03, 2018 / 02:46 pm

युवराज सिंह

NIOHKOL recruitment 2018

NIOHKOL recruitment – पुनर्वास अधिकारी, सहायक लेखाकार व अन्य पदाें भर्ती, करें आवेदन

NIOHKOL recruitment 2018, नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर लोको मोटर डिसेबिलिटी ( NILD ), कोलकाता ने फिजियोथेरेपिस्ट, प्रोस्थेटिस्ट और ऑर्थोटिस्ट, पुनर्वास अधिकारी व सहायक लेखाकार के कुल 4 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार इस विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 21 दिनों ( 8 जून 2018 ) के भीतर आवेदन कर सकते हैं।
राष्ट्रीय गतिशील दिव्यांगजन संस्थान ( NILD ), काेलकाता द्वारा ये पद Regional Chapter देहरादून, 116, राजपुर रोड, देहरादून -248001, जाेकि जो एनआईएलडी कोलकाता के प्रशासनिक नियंत्रण में है, के लिए निकाले गए हैं।ये सभी पद अनुबंध के आधार पर 6 माह के कार्यकाल के लिए भरे जाएंगे।जिसे बाद में बढाया जा सकता है। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
National Institute for Locomotor Disabilities ( NILD ) में रिक्त पदाें का विवरणः

फिजियोथेरेपिस्ट ( Physiotherapist ) – 1 पद

वेतनमानः 28,000/- रूपए प्रतिमाह

प्रोस्थेटिस्ट और ऑर्थोटिस्ट ( Prosthetist & Orthotist ) – 1 पद
वेतनमानः 28,000/- रूपए प्रतिमाह

पुनर्वास अधिकारी ( Rehabilitation Officer ) – 1 पद

वेतनमानः 28,000/- रूपए प्रतिमाह

सहायक लेखाकार ( Assistant Accountant ) – 1 पद

वेतनमानः 22,000/- रूपए प्रतिमाह
नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर लोको मोटर डिसेबिलिटी ( NILD ), कोलकाता में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए ग्यता मानदंड, शैक्षणिक / तकनीकी योग्यता और अनुभव:

– फिजियोथेरेपिस्ट: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फिजियोथेरेपी ( 4 साल 6 माह का पाठ्यक्रम) में स्नातक।
प्रोस्थेटिस्ट और ऑर्थोटिस्टः किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रोस्थेटिक्स और ऑर्थोटिक्स ( 4 साल 6 माह का पाठ्यक्रम) में स्नातक।

– RCI में पंजीकरण।

पुनर्वास अधिकारीः समाजशास्त्र / एमएसडब्ल्यू में M.A. की डिग्री के साथ विकलांगता क्षेत्र में दो साल का कार्यानुभव।
सहायक लेखाकारः B.com की डिग्री , साथ ही accounts and competency in computer and Tally में तीन साल का कार्यानुभव।

NILD Recruitment 2018 के लिए आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथि:
आवेदन करने की अंतिम तिथि: विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख से 21 दिनों (08 जून 2018) के भीतर।
NILD में रिक्त पदाें के लिए आवेदन कैसे करें:
इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के अनुसार आवेदन कर सकते हैं और अपने आवेदन को अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ ”डायरेक्टर, नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर लोकोमोटर डिसएबिलिटीज (दिव्यांगजन), बी.टी रोड, बॉन-हुगली, कोलकाता ” के पते पर इस एडवरटिज्मेंट के प्रकाशन की तारीख से 21 दिनों (08 जून 2018) के भीतर भेज सकते हैं।
NIOHKOL recruitment notification 2018ः

नेशनल इंस्टिट्यूट फॉर लोको मोटर डिसेबिलिटी ( NILD ), कोलकाता में फिजियोथेरेपिस्ट, प्रोस्थेटिस्ट और ऑर्थोटिस्ट,पुनर्वास अधिकारी व सहायक लेखाकार के कुल 4 रिक्त पदाें पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / NIOHKOL recruitment – पुनर्वास अधिकारी, सहायक लेखाकार व अन्य पदाें भर्ती, करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो