कुल पदों की संख्या – 09
पद नाम व संख्या –
रिसर्च एसोसिएट- 2
प्रोजेक्ट टेक्निकल ऑफिसर – 2 (केवल महिलाओं के लिए)
इंटरनेट मॉनीटरिंग एक्सपर्ट – 1
सीनियर कंसल्टेंट (मेडिकल) – 1
डाटा एंट्री ऑपरेटर – 1
ऑफिस असिस्टेंट पार्ट – 1
पार्ट टाइम वेटेरिनेरियन – 1
योग्यता व अनुभव –
डाटा एंट्री ऑपरेटर के किसी भी यूजीसी रेकॉग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी से 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट और कंप्यूटर डिप्लोमा होना चाहिए।
इसके साथ ही डाटा इन्ट्री में तीन साल का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमान – 20,000/-p.m
ऑफिस असिस्टेंट के पद के लिए कंप्यूटर एप्लीकेशन/ बीसीए में डिप्लोमा होना चाहिए।
इसका साथ ही ग्रेजुएट तथा गवर्मेंट सेटअप /ऑफिस सेटअप में अनुभव होना चाहिए।
शॉर्ट हैंड की जानकारी भी होनी चाहिए।
वेतनमान – 25,000/-p.m.
पार्ट टाइम वेटेरिनेरियन के पद के लिए योग्यता B.V.Sc.और लेबोरेटरी एनिमल्स के एक्सपेरिमेंटल मेन्टेनिंग (इन्क्लुडिंग प्राइमेट्स ) में तीन साल का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमान – 2000/-per day
इंटरनेट मॉनीटरिंग एक्सपर्ट पद के लिए किसी यूजीसी रेकॉग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी से BE/B.Tech (IT / Computer Science Engg.) होना चाहिए। सीनियर कंसल्टेंट (मेडिकल) के पद के लिए एबीबीएस/एमडी होना चाहिए।
वेतनमान – 60,000/-p.m
सभी पदों की योग्यता व अनुभव से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ये नोटिफिकेशन देखें…
वॉक-इन-इंटरव्यू –
डाटा एंट्री ऑपरेटर और ऑफिस असिस्टेंट के लिए इंटरव्यू 29 मई 2018 को होगा ।
पार्ट टाइम वेटेरिनेरियन के लिए के लिए इंटरव्यू 30 मई 2018 को होगा।
इंटरनेट मॉनीटरिंग एक्सपर्ट के लिए इंटरव्यू 31 मई 2018 को होगा।
सीनियर कंसल्टेंट (मेडिकल) के लिए इंटरव्यू 01 जून 2018 को होगा।
रिसर्च एसोसिएट और प्रोजेक्ट टेक्निकल ऑफिसर के लिए इंटरव्यू 04 जून 2018 को होगा।
एेसे करें आवेदन –
इन सभी पदों के लिए पात्र उम्मीदवार सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि और समय पर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ & फैमिली वेलफेयर बाबा गंग नाथ मार्ग, मुनिरका, नई दिल्ली -110067 में होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।