scriptNIACL AO Admit Card 2021: मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड | Niacl ao mains exam admit card 2021 released how to download | Patrika News
जॉब्स

NIACL AO Admit Card 2021: मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, (New India Assurance Company Limited) ने एओ ने मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा (Pre-Exam) पास की है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in और ibps.in से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड सकते हैं।

Nov 17, 2021 / 01:49 pm

Shaitan Prajapat

Niacl ao mains exam

Niacl ao mains exam

NIACL AO Mains Admit Card 2021: न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, (New India Assurance Company Limited) ने एओ ने मेन्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा (Pre-Exam) पास की है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in और ibps.in से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड सकते हैं।


4 दिसंबर को होगी लिखित परीक्षा
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, दूसरे चरण की लिखित परीक्षा 4 दिसंबर, 2021 को आयोजित होने जा रही है। इसलिए लिए NIACL ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। नीचे बताए गए स्टेप्स की मदद से डाउनलोड कर सकते है। प्रशासनिक अधिकारी पदों की भर्ती के लिए ये परीक्षा आयोजित की जा रही है।

यह भी पढ़ें

AU Entrance Exam Result 2021 : इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के स्नातक प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी



ऐसे करें डाउनलोड ( How To download)
— सबसे पहले उम्मीदवार एनआईएसीएल की आधिकारिक वेबसाइट newindia.co.in पर जाएं।
— होम पेज पर उपलब्ध ‘Recruitment’ टैब पर क्लिक करें।
— अब चरण- II (मुख्य) परीक्षा के लिए कॉल-लेटर डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
— लॉग इन करने के लिए पंजीकरण संख्या या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि दर्ज करें।
— प्रवेश पत्र डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट भी लें।

यह भी पढ़ें

UP JASE Result 2021: असिस्टेंट टीचर, हेडमास्टर भर्ती रिजल्ट घोषित, ऐसे देखें परिणाम



डायरेक्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें—
https://ibpsonline.ibps.in/niaraogaug21/cloea_nov21/login.php?appid=c495d09ccaa3e72df37d04f4d9a200b9

 

 


एग्जाम पैटर्न:—
— मुख्य परीक्षा में विभिन्न वर्गों जैसे तर्क, अंग्रेजी भाषा, सामान्य जागरूकता, मात्रात्मक योग्यता और अंग्रेजी भाषा की परीक्षा से प्रश्न होंगे।
— NIACL AO Mains में वस्तुनिष्ठ (objective) और वर्णनात्मक (descriptive) दोनों प्रकार के प्रश्न होंगे।
— उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए 1 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा।
— आईबीपीएस प्रत्येक अनुभाग में प्राप्त न्यूनतम अंकों के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

Hindi News / Education News / Jobs / NIACL AO Admit Card 2021: मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

ट्रेंडिंग वीडियो