scriptNEIGRIHMS में निकली बड़ी भर्ती, सीधे ही इंटरव्यू से होगा चयन, जल्द करें अप्लाई | NEIGRIHMS Recruitment 2018 for Junior and Senior Resident Doctors | Patrika News
जॉब्स

NEIGRIHMS में निकली बड़ी भर्ती, सीधे ही इंटरव्यू से होगा चयन, जल्द करें अप्लाई

NEIGRIHMS Recruitment 2018 के तहत इंटरव्यू के आधार पर किया जा रहा है नौकरी के लिए चयन

Jun 01, 2018 / 01:16 pm

Anil Kumar

NEIGRIHMS Recruitment 2018

NEIGRIHMS में निकली बड़ी भर्ती, सीधे ही इंटरव्यू से होगा चयन, जल्द करें अप्लाई

बिना कोई एग्जाम दिए सीधे ही इंटरव्यू के जरिए सरकारी नौकरी करने की चाहत रखने वालों के लिए यह सुनहरा अवसर है। NEIGRIHMS Recruitment 2018 यह नई भर्ती निकाली गई है जिसमें इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जा रहा है। यह भर्ती 107 Junior Resident/Senior Resident Doctor के पदों के लिए की जा रही है जिसके आवेदन मांगे गए हैं। इस भर्ती के तहत Junior Resident Doctors की 1 साल और Senior Resident Doctors की 3 साल के लिए नियुक्तियां की जा रही है। इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार Northeastern Indira Gandhi Regional Institute of Health & Medical Sciences (NEIGRIHMS), Shillong की आॅफिशियल वेबसाइट neigrihms.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

 


NEIGRIHMS Recruitment 2018 Interviews Schedule
Junior Resident Doctors – 7 और 8 June 2018 सुबह 11 से
Senior Resident Doctors – 14 और 15 June 2018 सुबह 11 बजे से


ऐसे करें अप्लाई
ऐसे करें NEIGRIHMS Recruitment 2018 में apply
— सबसे पहले http://www.neigrihms.gov.in पर जाएं
— होम पेज पर मौजूद Announcement पर Click करें
— इसके बाद Advertisement/ Vacancies में मौजूद Notifications पर क्लिक करें
— इसके बाद Walk in interview on 7th & 8th June 2018 Junior Resident Doctors (One-year tenure) के लिए तथा 14th & 15th June 2018 Senior Resident Doctors (three years tenure) के लिए 11:00 am onwards पर क्ल्कि करें
— इसके बाद एक PDF File open होगी
— यहां पर मौजूद निदेर्शों को ध्यान से पढ़ें
— इसके बाद इच्छुक अभ्यर्थी अपनी एप्लीकेशन के साथ जरूरी दस्तावेज इंटरव्यू के दौरान साथ लेकर जाएं


interview address
The Conference Hall, NEIGRIHMS Guest House, Permanent Campus, Mawdiangdiang, Shillong


भर्ती का विज्ञापन नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके दखें
http://www.neigrihms.gov.in/Latest%20News/estt-2/June%202018%20-%20Walk%20in%20interview%20(SRD%20&%20JRD).pdf

कुल पद एवं कैटेगरी अनुसार विवरण
कुल पद— 107
Junior Resident Doctors – 50
UR – 34
OBC – 11
SC – 3
ST – 2

 

पदों का विवरण
Senior Resident Doctors – 57
Anesthesiology – 8
Anatomy – 2
Biochemistry – 1
Cardiology – 2
Community Medicine – 2
CTVS – 3
Dermatology & STD – 1
ENT – 1
Forensic Medicine – 1
General Medicine – 4
General Surgery – 3
Hospital Administration – 1
Medical Oncology – 2
Microbiology – 1
Neurology – 2
Neurosurgery – 2
Obstetrics & Gynaecology – 4
Ophthalmology – 1
Orthopaedics – 2
Paediatrics – 6
Pharmacology – 1
Physiology – 1
Radiodiagnosis – 3
Surgical Oncology – 1
TB & Respiratory Diseases – 1
Urology – 1

 

सैलरी
Senior Resident Doctors – Rs.18,750 with Grade Pay of Rs.6,600 प्रतिमाह

Junior Resident Doctors – Rs.15, 600 with Grade Pay of Rs.5,400 प्रतिमाह

Hindi News / Education News / Jobs / NEIGRIHMS में निकली बड़ी भर्ती, सीधे ही इंटरव्यू से होगा चयन, जल्द करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो