प्रोजेक्ट साइंटिस्ट I पोस्ट कोड 180301, पदः 02
योग्यताः नेचुरल साइंस / मैथमेटिक्स में प्रथम श्रेणी में पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ चार साल का अनुभव अथवा इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक के साथ पांच साल का अनुभव होना चाहिए।
अनुभवः न्यूमोरिकल मॉडलिंग या शोरलाइन मैनजमेंट के क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए।
वेतनमानः 45,000 रुपये और एचआरए।
उम्र सीमाः 50 साल
योग्यताः इकोनॉमिक्स/सोशल साइंस/ ह्यूमनिटीज में प्रथम श्रेणी में पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए।
न्यूनतम चार साल का अनुभव सोशियो-इकोनॉमिक अध्ययन में होना चाहिए।
वेतनमानः 45,000 रुपये और एचआरए।
उम्र सीमाः 50 साल
योग्यताः नेचुरल साइंस में प्रथम श्रेणी में पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए।
एक साल का अनुभव न्यूमोरिकल मॉडलिंग या शोरलाइन मैनजमेंट के क्षेत्र में होना चाहिए।
वेतनमानः 25,000 रुपये और एचआरए।
उम्र सीमाः 45 साल
योग्यताः मेरिन साइंस/ एनवायरनमेंट साइंस / लाइफ साइंस में प्रथम श्रेणी में पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए। मेरिन इकोलॉजी के क्षेत्र में एक साल का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमानः 25,000 रुपये और एचआरए।
उम्र सीमाः 45 साल
योग्यताः इकोनॉमिक्स/सोशल साइंस/ ह्यूमनिटीज में प्रथम श्रेणी में पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए।
न्यूनतम एक साल का अनुभव सोशियो-इकोनॉमिक डाटा एनालिसिस के क्षेत्र में होना चाहिए।
वेतनमानः 25,000 रुपये और एचआरए।
उम्र सीमाः 45 साल
योग्यताः मेरिन साइंस/ एनवायरनमेंट साइंस में प्रथम श्रेणी में पोस्ट ग्रेजुएशन होना चाहिए।
वाटर क्वालिटी असेसमेंट के क्षेत्र में एक साल का अनुभव होना चाहिए।
वेतनमानः 25,000 रुपये और एचआरए।
उम्र सीमाः 45 साल
योग्यताः रिमोट सेंसिंग/ जियो इन्फॉर्मेटिक्स/ ज्योग्राफी या समकक्ष विषय में प्रथम श्रेणी में पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ चार साल का अनुभव होना चाहिए अथवा इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक के साथ पांच साल का अनुभव होना चाहिए।
अनुभवः कोस्टल मैपिंग में जीआईएस के उपयोग के क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए।
वेतनमानः 25,000 रुपये और एचआरए।
उम्र सीमाः 45 साल
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के जरिये किया जाएगा।
इंटरव्यू 1 मई को पदों के अनुसार अलग-अलग समय पर संस्थान में होगा।
आवेदन शुल्कः कोई शुल्क नहीं आवेदन प्रक्रियाः
– उम्मीदवार को सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट http://ncscm.res.in/ पर लॉगइन करना है।
– इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर करियर लिंक पर क्लिक करना है।
– करियर लिंक पर क्लिक करने पर एक अलग पेज खुल जाएगा जहां करेंट ओपनिंग का लिंक है।
– इसके नीचे एडवर्टाइजमेंट फॉर द सलेक्शन ऑप प्रोजेक्ट स्टॉफ का लिंक है जिसपर क्लिक करने पर एक अलग पेज खुल जाएगा।
– यहां डाउनलोड डिटेल एडवर्टाइजमेंट और क्लिक हियर टू अप्लाई ऑनलाइन का लिंक है।
– एडवर्टाइजमेंट के जरिये अपनी योग्यता जांचने के बाद आप सीधे अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
– इसके बाद एक अलग पेज खुलेगा जहां आईडी-पासवर्ड के जरिये लॉग-इन करना है।
– लॉग-इन कॉलम के नीचे न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन का लिंक है जिसपर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कराना है।
– रजिस्ट्रेशन के बाद दिए गए निर्देश के मुताबिक आवेदन फॉर्म भरना है।
– आवेदन फॉर्म के साथ स्कैन किया हुआ फोटो,हस्ताक्षर और दस्तावेज अपलोड करना है।
– स्कैन फाइल जेपीजी फॉर्मेट में होनी चाहिए। इसमें फोटो के फाइल की साइज अधिकतम 50 केबी और हस्ताक्षर के फाइल की साइज 30 केबी से 150 केबी के बीच होनी चाहिए।
नेशनल सेंटर फॉर सस्टनेबल कोस्टल मैनेजमेंट
अन्ना यूनिवर्सिटी, कैंपस,
चेन्नई, 600025
अंतिम तिथिः 29 अप्रैल
वेबसाइटः http://ncscm.res.in/ NCSCM Project Scientist recruitment notification 2018: नेशनल सेंटर फॉर सस्टनेबल कोस्टल मैनेजमेंट ( NCSCM ) में प्रोजेक्ट साइंटिस्ट सहित 15 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।