कुल पद – 220
• मार्इनिंग सरदार : 58 पद • जूनियर आेवरमैन: 137 पद • सर्वेयर: 25 पद
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:
– किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड मैट्रीकुलेट या समकक्ष उत्तीर्ण।
– डीजीएमएस द्वारा कोल मार्इन्स रेग्युलेशन 57 के अनुरूप जारी किया गया माइनिंग सरदार सर्टिफिकेट धारित करता हो या काेर्इ एेसा अन्य सर्टिफिकेट जो अावेदक को कोल मार्इन्स रेग्युलेशन 57 के अनुरूप माइनिंग सरदार का कार्य करने के लिए अधिकृत करता हो, को धारित किए हो।
– वैध गैस टेंस्टिंग आैर वैध फर्स्ट एेड धारित किए हाे। अथवा
– किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से त्रिवर्षीय डिप्लोमा इन माइनिंग अर्भियांत्रिकीय की अर्हयता हो।
– डीजीएमएस द्वारा कोल मार्इन्स रेग्युलेशन 57 के अनुरूप जारी किया गया अाेवेरमैनशिप सर्टिफिकेट धारित करता हो या कोर्इ एेसा अन्य सर्टिफिकेट जो आवेदक काे कोल मार्इंस रेग्युलेशन 57 के अनुरूप माइनिंग सरदार का कार्य करने के लिए अधिकृत करता हो, को धारित किए हो।
– वैध गैस टेस्टिंग अौर वैध फर्स्ट एेड धारित किए हो।