scriptJEE Main 2025: एक या दो…साल में कितनी बार दे सकते हैं जेईई मेन परीक्षा? जानिए | Is there any limitation in JEE Main 2025 Exam now how many attempts one can give | Patrika News
शिक्षा

JEE Main 2025: एक या दो…साल में कितनी बार दे सकते हैं जेईई मेन परीक्षा? जानिए

JEE Main 2025: जेईई मेन परीक्षा को लेकर छात्रों के बीच काफी कंफ्यूजन रहता है, जैसे परीक्षा कितनी बार दे सकते हैं, क्या नियम हैं आदि। यदि आप भी 2025 में इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो ये जानकारी आपके काम आ सकती है-

नई दिल्लीOct 30, 2024 / 09:04 am

Shambhavi Shivani

JEE Main 2025
JEE Main 2025: देश के टॉप आईआईटी संस्थान में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा जेईई मेन और जेईई एडवांस में पास होना जरूरी है। दोनों चरण की परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स को ही IIT में प्रवेश मिलता है। हर साल 10 लाख से ज्यादा छात्र इस परीक्षा में शामिल होते हैं। लेकिन बहुत कम ही हैं, जिन्हें सफलता मिल पाती है। जेईई को दुनिया की कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। ऐसे में अगर आप भी इस टफ परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और किसी प्रकार का कंफ्यूजन है तो ये खबर आपके काम आ सकती है। 
12वीं पीसीएम (फिजिक्स+केमिस्ट्री+मैथ्स) स्ट्रीम लेने वाले छात्र ही इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। वर्ष 2025 में 12वीं पास कर चुके और उससे पिछले साल 12वीं पास कर चुके लाखों छात्र JEE Main 2025 की परीक्षा देंगे। जेईई मेन में पास होने वाले टॉप ढाई लाख छात्र जेईई एडवासं परीक्षा में शामिल होंगे। 
यह भी पढ़ें

Explainer: ऐसा क्या खास है कि इजरायल में पढ़ने जाते हैं भारतीय छात्र, MBBS है पहली पसंद

कितनी बार दे सकते हैं जेईई मेन परीक्षा (JEE Main 2025)

जेईई मेन परीक्षा साल में दो बार होती है। ऐसे में छात्रों को काफी कंफ्यूजन रहता है कि वो एक बार जेईई मेन परीक्षा दे सकते हैं या दो बार। कोई भी छात्र चाहे तो जेईई मेन के दोनों सेशन में शामिल हो सकता है। इसे लेकर कोई लिमिटेशन नहीं तय किया गया है। जेईई मेन सेशन 1 में कम अंक आने पर जेईई मेन सेशन 2 में भी शामिल हो सकते हैं। जेईई मेन सेशन 1 को प्रैक्टिस टेस्ट माना जाता है। वहीं सत्र 2 में पिछली गलतियों को सुधारने का मौका मिलता है। 
यह भी पढ़ें

UP NHM CHO Recruitment 2024: नर्सिंग में बनाना है करियर तो अप्लाई करें इस भर्ती के लिए, यहां देखें डिटेल्स

साल में दो बार होती है जेईई परीक्षा? (JEE Main 2025)

जेईई मेन परीक्षा साल में दो बार होती है। पीक कोविड के दौरान जेईई मेन परीक्षा साल में 4 बार हुई थी। पहला सत्र जनवरी से फरवरी महीने के बीच होता है। वहीं दूसरा सत्र अप्रैल में आयोजित किया जाता है।
यह भी पढ़ें

CS से ज्यादा इस ब्रांच को पसंद कर रहे हैं IIT Bombay के छात्र

छात्रों को दी गई है राहत 

जेईई मेन परीक्षा (JEE Main Exam) के दोनों सेशन में छात्र अपना बेस्ट स्कोर वाले सेशन को अपने रिजल्ट के रूप में चुन सकते हैं। जेईई मेन का दोनों सत्र काफी लचीला बनाया गया है। यदि कोई छात्र जेईई मेन सेशन 1 में अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसी को माना जाएगा। वहीं अगर कोई अपने दूसरे सेशन में बेहतर मार्क्स लाता है तो उसे ही फाइनल किया जाएगा। 

जेईई मेन के लिए शुरू हो गई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (JEE Main 2025 Registration)

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्ष 2025 की जेईई मेन परीक्षा के पहले सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 22 नवंबर तय की गई है। 22 नवंबर रात 11:50 बजे तक इसके लिए अप्लाई किया जा सकता है। ऐसे छात्र जो आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर जेईई मेन 2025 के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Hindi News / Education News / JEE Main 2025: एक या दो…साल में कितनी बार दे सकते हैं जेईई मेन परीक्षा? जानिए

ट्रेंडिंग वीडियो