scriptयहां पर निकली पटवारी की सीधी भर्ती, बिना परीक्षा ऐसे होगा अभ्यर्थियों का चयन | MP Patwari Sidhi Bharti 2018 for 143 Posts, Apply soon | Patrika News
जॉब्स

यहां पर निकली पटवारी की सीधी भर्ती, बिना परीक्षा ऐसे होगा अभ्यर्थियों का चयन

यह भर्ती विशेष रूप से सहारिया, बैगा और भारिया विशेष आदिम जनजाति के उम्मीदवारों के लिए निकाली गई है।

Jul 12, 2018 / 04:23 pm

कमल राजपूत

MP Patwari Sidhi Bharti 2018

यहां पर निकली पटवारी की सीधी भर्ती, बिना परीक्षा ऐसे होगा अभ्यर्थियों का चयन

मध्यप्रदेश शासन, राजस्व विभाग, भोपाल पटवारी की सीधी भर्ती करने जा रहा है। यह भर्ती विशेष रूप से सहारिया, बैगा और भारिया विशेष आदिम जनजाति के उम्मीदवारों के लिए निकाली गई है। MP Patwari Sidhi Bharti 2018 के लिए उम्मीदवार का चयन बिना किसी एग्जाम के किया जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना चाहिए। लेकिन किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हायर सेकेंडरी (10+2) पास अभ्यर्थी भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है। ऐसे उम्मीदवारों को चयनित होने के बाद 5 वर्ष के अंदर स्नातक परीक्षा पास करना अनिवार्य होगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन 16 जुलाई से शुरू कर दिए जाएंगे जबकि आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 28 जुलाई रहेगी।
पटवारी सीधी भर्ती 2018 से संबंधित महत्वपूर्ण डिटेल्स


विज्ञप्ति संख्या: आदेश क्रमांक एफ 132/1986/सात/चार बी

पद का नाम: पटवारी
रिक्त पदों की संख्या: 143

जॉब लोकेशन: मध्य प्रदेश

पटवारी के पद के लिए शैक्षणिक योग्यता: पटवारी के पद आवेदन करने वाला कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना आवश्यक है। साथ ही किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हायर सेकेंडरी (10+2) पास अभ्यर्थी भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है। ऐसे उम्मीदवारों को इस पद चयन होने के बाद 5 वर्ष के अंदर स्नातक परीक्षा पास करना जरूरी होगा।
पटवारी के पद के लिए वेतनमान: इस पद चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 5200— 20200 रुपए सैलेरी और 2100 रुपए ग्रेड पे दिया जाएगा।

पटवारी के पद के लिए चयन प्रक्रिया: योग्य अभ्यर्थियों का चयन वरीयता अनुसार स्नातक में प्राप्त प्राप्तांक के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद भी यदि पद रिक्त रहते है तो हायर सेकेंडी में आए प्राप्तांक (प्रतिशत) के आधार उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन जमा कराने की प्रारंभिक तिथि: 16 जुलाई, 2018
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 28 जुलाई, 2018

मध्यप्रदेश पटवारी सीधी भर्ती 2018 से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार landrecords.mp.gov.in और mponline.go.in पर विजिट कर सकते है। विस्तृत अधिसूचना के लिए यहां पर क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / यहां पर निकली पटवारी की सीधी भर्ती, बिना परीक्षा ऐसे होगा अभ्यर्थियों का चयन

ट्रेंडिंग वीडियो