scriptमैंगलोर रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (MRPL) में ग्रेजुएट/टेक्नीशियन अपरेंटिस ट्रेनी के रिक्त 189 पदों पर भर्ती | Mangalore Refinery and Petrochemicals Limited Apprentice trainee jobs | Patrika News
जॉब्स

मैंगलोर रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (MRPL) में ग्रेजुएट/टेक्नीशियन अपरेंटिस ट्रेनी के रिक्त 189 पदों पर भर्ती

Apprentice trainee Bhrati 2017, मैंगलोर रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (MRPL) ने ग्रेजुएट/टेक्नीशियन अपरेंटिस ट्रेनी के रिक्त 189 पदों पर भर्ती

Sep 30, 2017 / 05:31 pm

युवराज सिंह

MPRL Apprentice trainee
Apprentice trainee Bhrati 2017, मैंगलोर रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (MRPL) ने ग्रेजुएट/टेक्नीशियन अपरेंटिस ट्रेनी के रिक्त 189 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए पात्र उम्मीदवार 07 अक्टूबर 2017 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकैमिकल्स लिमिटेड (एम.आर.पी.एल), मंगलौर शहर से उत्तर में स्थित कटिपल्ला में स्थापित एक तेल-शोधन कारखाना है।


मैंगलोर रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड में रिक्त पदों को विवरणः
ग्रेजुएट/टेक्नीशियन अपरेंटिस ट्रेनी: 189 पद
ट्रेड के अनुसार पदः Graduate Apprenticeship Training

कैमीकल इंजीनियर ( Chemical Engineer )- 28 पद
सिविल इंजीनियर ( Civil Engg )- 7 पद

इलैक्ट्रीकल एण्ड इलेक्ट्राेनिक्स इंजीनियर ( Electrical & Electronics Engg.)- 8 पद
इलेक्ट्राेनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियर ( Electronics &Communication Engg. ) – 10 पद

इंस्ट्रूमेंटल इंजीनियर ( Instrumentation Engg.)- 9 पद

मेकेनिकल इंजीनियर ( Mechanical Engg.)- 23 पद

वेतनमानः 10,000 रूपए प्रतिमाह तक।
Technician Apprenticeship Training

कैमीकल इंजीनियर ( Chemical Engg.)- 26 पद
सिविल इंजीनियर ( Civil Engg.)- 7 पद
इलैक्ट्रीकल एण्ड इलेक्ट्राेनिक्स इंजीनियर ( Electrical & Electronics Engg.) – 15 पद
इलेक्ट्राेनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इंजीनियर ( Electronics &Communication Engg.) -10 पद
इंस्ट्रूमेंटल टेक्नालोजी इंजीनियर ( Instrumentation Technology Engg.) – 6 पद
मेकेनिकल इंजीनियर ( Mechanical Engg. )- 25 पद
काॅर्मशियल प्रेक्टिस ( Commercial Practice ) – 15 पद
वेतनमानः 71,00 रूपए प्रतिमाह तक।

Mangalore Refinery and Petrochemicals Limited ( MRPL ) Apprentice trainee पात्रता मानदंड व शैक्षिक योग्यता:
ग्रेजुएट अपरेंटिस ट्रेनी : संबंधित अनुशासन में इंजीनियरिंग में डिग्री होना चाहिए।
टेक्नीशियन अपरेंटिस ट्रेनी: संबंधित अनुशासन में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।
कमर्शियल प्रैक्टिस : कमर्शियल प्रैक्टिस में डिप्लोमा।

मैंगलोर रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (MRPL) ने ग्रेजुएट/टेक्नीशियन अपरेंटिस ट्रेनी के रिक्त 189 पदों पर आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार एमआरपीएल की आधिकारिक साइट https://mrpl.co.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 07 अक्टूबर 2017 तक कर सकते हैं।
मैंगलोर रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड में रिक्त पदों पर आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथियां:

आवेदन की प्रक्रिया आरंभ होने की तिथि : 08 सितंबर 2017
आवेदन की अंतिम तिथि: 07 अक्टूबर 2017

Mangalore Refinery and Petrochemicals Limited ( MRPL ) Apprentice trainee notification:
Apprentice trainee Bhrati 2017, मैंगलोर रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (MRPL) ने ग्रेजुएट/टेक्नीशियन अपरेंटिस ट्रेनी के रिक्त 189 पदों पर भर्ती की विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / मैंगलोर रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (MRPL) में ग्रेजुएट/टेक्नीशियन अपरेंटिस ट्रेनी के रिक्त 189 पदों पर भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो