महिन्द्रा ने लिखा, ‘मुझे यकीन है कि ‘टूर ऑफ ड्यूटी’ के तौर पर सैन्य प्रशिक्षण के बाद जब वे कार्यस्थल पर आएंगे तो यह उनके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा।’ प्रस्ताव के अनुसार शुरूआत में ट्रायल के आधार पर ‘टूर ऑफ ड्यूटी’ के तहत 100 अधिकारियों व 1,000 जवानों को सेना में तीन साल तक के कार्यकाल के लिए रखने की योजना है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने भारतीय युवाओं के लिए यह नया प्रोग्राम शुरू करने की घोषणा की थी।