scriptबिजली कंपनियों में निकली 2433 टेक्निकल हेल्पर की भर्ती, यहां से करें आवेदन | jvvnl Avvnl Jdvvnl Technical Helper Recruitment 2018 for 2433 posts | Patrika News
जॉब्स

बिजली कंपनियों में निकली 2433 टेक्निकल हेल्पर की भर्ती, यहां से करें आवेदन

बिजली कंपनियों में 2433 टेक्निकल हेल्परों की भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन 23 जुलाई तक कर सकते हैं।

Jun 26, 2018 / 10:03 am

Anil Kumar

Rajasthan Bijali Board Technical Helper Recruitment

बिजली कंपनियों में निकली 2433 टेक्निकल हेल्पर की भर्ती, यहां से करें आवेदन

राजस्थान सरकार की बिजली कंपनियों में 2433 टेक्निकल हेल्परों की भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन 23 जुलाई तक कर सकते हैं। सरकारी बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) में 2433 पदों पर टेक्निकल हैल्पर की भर्ती के लिए आवेदन 2 जुलाई से शुरू है तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जुलाई 2018 रखी गई है।


इन पदों पर हो रही भर्ती
जयपुर, अजमेर व जोधपुर डिस्कॉम में टेक्निकल हेल्पर के खाली पदों के लिए भर्ती की जा रही है। इन पदों के लिए माध्यमिक स्कूल परीक्षा तथा लाइनमैन, इलेक्ट्रिशियन, पावर इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन, एसबीए व्यवसाय में आईटीआई (एनसीवीटी/एससीवीटी) व एनएसी शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है।


2 जुलाई से करें आवेदन
राजस्थान बिजली बोर्ड की इन भर्तियों के लिए आवेदन, आवेदन शुल्क जमा कराने की प्रक्रिया, प्रत्येक निगम तथा वर्गवार रिक्तियों की संख्या, वेतन, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, विभिन्न देय छूट, पात्रता व चयन प्रक्रिया आदि से संबंधित अन्य जानकारियां 2 जुलाई से जयपुर, अजमेर व जोधपुर बिजली बोर्डों की वेबसाइट्स पर उपलब्ध कराई जाएंगी।

 

इन 10 सरकारी विभागों में निकली हजारों पदों की भर्ती, यहां से जल्द करें आवेदन

 


RVUNL Recruitment 2018 में 3220 पदों की भर्ती
इस भर्ती के तहत 3220 पदों की भर्ती निकाली गई है जिसमें 1 लाख से ज्यादा आवेदन किए जा चुके हैं और परीक्षा तिथियां भी जारी की जा चुकी है। इस भर्ती के लिए परीक्षाएं 4 जुलाई से शुरू होकर 21 जुलाई तक चलेंगी। इस भर्ती के तहत लेखा अधिकारी— 42, कार्मिक अधिकारी — 27, सहायक कार्मिक अधिकारी— 67, कनिष्ठ विधि अधिकारी— 48, कनिष्ठ लेखाकार— 812, स्टेनोग्राफर— 114, क. स. व वाणिज्यिक स. के 2110 पदों की भर्ती की जा रही है।


RVUNL Recruitment 2018 के तहत AEN, JEN, Chemist, IA पदों की भर्ती
इस भर्ती के तहत राजस्थान सरकारी बिजली कंपनियों में सहायक अभियंता 46 पद, जेईएन 835 पद, जूनियर कैमिस्ट 20 पद व सूचना सहायक के 296 पदों की भर्ती की जा रही है। इस भर्ती के लिए आवेदन 14 जून 2018 से किए जा सकते हैं। इस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 जुलाई 2018 रखी गई है।

Hindi News / Education News / Jobs / बिजली कंपनियों में निकली 2433 टेक्निकल हेल्पर की भर्ती, यहां से करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो