Career Courses In Yoga: योग में है शानदार करियर! करें ये 5 कोर्स और पाएं नौकरी
Career Courses In Yoga: बीते कुछ सालों में युवाओं के बीच योग का क्रेज बढ़ा है। भारत समेत कई देशों में योग की शिक्षा दी जा रही है। आइए, जानते हैं इस क्षेत्र में कौन-कौन से कोर्स होते हैं-
Career Courses In Yoga: बीते कुछ सालों में युवाओं के बीच योग का क्रेज बढ़ा है। न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया भर में योग लोगों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित कर रहा है। ऐसे में इस क्षेत्र के पेशेवरों की डिमांड बढ़ी है। कई कॉलेज व विश्वविद्यालय में योग से जुड़े कोर्सेज चलाए जा रहे हैं। शॉर्ट टर्म कोर्स से लेकर मास्टर्स कोर्स तक उपलब्ध है।
यह छह महीने से एक साल का कोर्स है। इस कोर्स के लिए केवल 12वीं पास ही अप्लाई कर सकते हैं। इस कोर्स में छात्रों को योग विज्ञान और पतंजलि योग सूत्र, चिकित्सा, प्राकृतिक चिकित्सा, मानसिक स्वास्थ्य और बहुत कुछ सिखाया जाता है।
यह भी एक शॉर्ट टर्म कोर्स है, जिसे करने के बाद सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है। यह कोर्स घंटे के हिसाब से होता है या फिर एक छोटी अवधि के लिए। इसे करने के बाद आप अपना इंस्टीट्यूट खोल सकते हैं।
योगा में बीएड (BEd In Yoga) करने के लिए कैंडिडेट्स का ग्रेजुएट होना जरूरी है। ग्रेजुएशन में 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ पास होने वाले ही इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
योग में बीए और एमए (Career Courses In Yoga)
योग में डिग्री पाने के लिए आप बीए कोर्स भी कर सकते हैं। यह तीन साल का कोर्स है, जिसमें छात्रों को जीवन शैली के लिए आयुर्वेद की मूल बातें और अन्य प्राचीन विज्ञान के बारे में पढ़ाया जाता है। वहीं योग में उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए आप एमए भी कर सकते हैं। यह दो साल का कोर्स होता है।
योग में बीएससी और एमएससी
योग में बीएसससी और एमएससी की डिग्री भी होती है। यह बीए और एमए से थोड़ा अलग है। इस कोर्स में योग विज्ञान के बारे में बताया जाता है। योग में बीएससी और एमएससी करने के लिए 12वीं में साइंस में 50 प्रतिशत मार्क्स से पास होना जरूरी है।