scriptSarkari Naukri : 8वीं पास के लिए क्लर्क, अटेंडेंट सहित कई पदों पर नौकरियां, जल्दी करें आवेदन | Jobs in many posts including Clerk Attendant VIII pass also apply | Patrika News
जॉब्स

Sarkari Naukri : 8वीं पास के लिए क्लर्क, अटेंडेंट सहित कई पदों पर नौकरियां, जल्दी करें आवेदन

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका सामने आया है। देश के सबसे पुराने शैक्षणिक संस्थानों में से एक एशियाटिक सोसाइटी, कोलकाता ने कई पदों पर नौकरी के लिए वैकेंसी निकाली है। एशियाटिक सोसाइटी में इन पदों पर कुल 17 वैकेंसी है।

Oct 27, 2021 / 05:22 pm

Shaitan Prajapat

Sarkari Naukri

Sarkari Naukri

Sarkari Naukri 2021: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका सामने आया है। देश के सबसे पुराने शैक्षणिक संस्थानों में से एक एशियाटिक सोसाइटी, कोलकाता ने कई पदों पर नौकरी के लिए वैकेंसी निकाली है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यह भर्ती असिस्टेंट लाइब्रेरियन, लोअर डिवीजन क्लर्क, बाइंडर, मेंडेर, जूनियर अटेंडेंट के लिए होगी।

17 पदों पर होगी भर्ती:—
एशियाटिक सोसाइटी में इन पदों पर कुल 17 वैकेंसी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन फॉर्म एशियाटिक सोसाइटी की वेबसाइट www.asiaticsocietykolkata.org पर जाकर डाउनलोड करना है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2021 तय की गई है।

एशियाटिक सोसाइटी में वैकेंसी:—
असिस्टेंट लाइब्रेरियन- 02 पद
लोअर डिवीजन क्लर्क- 09 पद
बाइंडर या मेंडेर- 01 पद
जूनियर अटेंडेंट- 05 पद

यह भी पढ़ें

BEL Recruitment 2021: 73 अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती, जानिए योग्यता और वैकेंसी डिटेल

उम्र सीमा:—
जारी नोटिस के अनुसार इन पदों के लिए अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए।

शैक्षिक योग्यता:—
असिस्टेंट लाइब्रेरियन : किसी भी डिसिप्लिन में मास्टर डिग्री और लाइब्रेरी साइंस में बैचलर डिग्री होना चाहिए।
लोअर डिवीजन : सर्टिफिकेट ऑफ स्कूल फाइनल या इसके समकक्ष होना चाहिए। इसके साथ टाइपिंग और कंप्यूटर ऑपरेशन की नॉलेज अनिवार्य।
बाइंडर/मेंडेर : आठवीं पास होना चाहिए। साथ ही कम से कम पांच साल का अनुभव भी होना चाहिए।
जूनियर अटेंडेंट : आठवीं पास होना चाहिए। इसके अलावा अनुभव भी होना चाहिए।


इस पते पर भेजे आवेदन फॉर्म:—
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ एशियाटिक सोसाइटी, 1 पार्क स्ट्रीट, कोलकाता-700016 पते पर स्पीड पोस्ट के जरिए भेजना है।

यह भी पढ़ें

Railway Recruitment 2021: बिना परीक्षा के रेलवे में 2206 पदों पर नौकरी, 10वीं पास वाले करें आवेदन

 

Hindi News/ Education News / Jobs / Sarkari Naukri : 8वीं पास के लिए क्लर्क, अटेंडेंट सहित कई पदों पर नौकरियां, जल्दी करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो