scriptबिना किसी लिखित परीक्षा सिर्फ Interview के आधार पर होगा चयन, यहां निकली जबरदस्त भर्ती | Job Vacancy in UIIC insurance company last date is 19 december | Patrika News
जॉब्स

बिना किसी लिखित परीक्षा सिर्फ Interview के आधार पर होगा चयन, यहां निकली जबरदस्त भर्ती

Job Vacancy: यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (UIIC) ने कुछ समय पहले भर्ती संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया था। अब इस भर्ती पर आवेदन करने की अंतिम तारीख करीब है।

नई दिल्लीDec 17, 2024 / 03:00 pm

Shambhavi Shivani

Job Vacancy
Job Vacancy: यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (UIIC) ने कुछ समय पहले भर्ती संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया था। अब इस भर्ती पर आवेदन करने की अंतिम तारीख करीब है। सभी इच्छुक कैंडिडेट्स 19 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। संबंधित भर्ती IRDAI रेगुलेशन्स 2024 के तहत की जा रही है। 
यह भी पढ़ें
 

हर महीने 50000 कमाने का मौका कहीं हाथ से न निकल जाए, इस भर्ती की लास्ट डेट है नजदीक, जल्दी करें

देखें योग्यता 

  • 2006 के तहत फेलो सदस्य होना चाहिए
  • IAI का फेलो सदस्य होना जरूरी
  • कैंडिडेट्स के पास जनरल इंश्योरेंस, एंटरप्राइज रिस्क और इन्वेस्टमेंट रिजर्वेशन का अनुभव होना चाहिए
यह भी पढ़ें

 Year Ender 2024: NEET UG से लेकर UP पुलिस भर्ती परीक्षा तक…देखें इस साल Paper Leak की चर्चित घटनाएं

उम्र सीमा 

कैंडिडेट्स की अधिकतम उम्र 60 वर्ष होनी चाहिए। आयु और शैक्षणिक योग्यता संबंधित डिटेल जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें। 

यह भी पढ़ें
 

RRB Technician Exam के लिए Admit Card जारी, यहां दिए लिंक से करें डाउनलोड

नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा

इस भर्ती के लिए लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। UIIC ने सभी कैंडिडेट्स को सलाह दी है कि आवेदन करते समय सभी जरूरी दस्तावेज को संलग्न करें। 

इस पते पर भेजें आवेदन (UIIC Recruitment)

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरकर उसे नीचे दिए गए पते पर भेजें- 

  • HRM डिपार्टमेंट
  • 8वीं मंजिल
  • यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड 24,
  • व्हाइट्स रोड, चेन्नई – 600014
  • साथ ही आवेदन को recruitment@uiic.co.in और इसकी कॉपी hoactuarial@uiic.co.in पर भी भेजें 

Hindi News / Education News / Jobs / बिना किसी लिखित परीक्षा सिर्फ Interview के आधार पर होगा चयन, यहां निकली जबरदस्त भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो