कब तक करें आवेदन?
ये भर्ती कुछ समय पहले निकाली गई थी। जी हां, 6 सितंबर 2024 से इन भर्तियों के लिए आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। वहीं फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 5 अक्टूबर 2024 है। फीस जमा करने की अंतिम तारीख भी 5 अक्टूबर है। फॉर्म में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो 7 अक्टूबर को खुलेगी और 9 अक्टूबर को बंद कर दी जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से जेएसएससी कुल 455 पदों पर स्टेनोग्राफर की भर्ती करेगा।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। आरक्षित श्रेणी के लिए यह राशि 50 रुपये है। सेलेक्ट होने पर सैलरी पद के मुताबिक है। ये महीने के 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये तक है।
कैसे होगा चयन (JSSC Bharti Selection Process)
इस सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के लिए परीक्षा के माध्यम से कैंडिडेट्स चुने जाएंगे। सभी कैंडिडेट्स को झारखंड सेक्रेटियाट स्टेनोग्राफर कांपटीटिव एग्जामिनेशन 2024 में शामिल होना होगा। परीक्षा कब होगी इसकी घोषणा जल्द की जाएगी। बता दें, लिखित परीक्षा के साथ ही कैंडिडेट्स को स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के चरणों से गुजरना होगा। ध्यान रहे सभी चरण पूरे करने वाले कैंडिडेट का ही अंतिम सेलेक्शन होगा।
जरूरी योग्यता
जेएसएससी (JSSC Bharti) की इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो। वहीं इस भर्ती के 21 से 35 साल के कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं।