scriptभारत तिब्बती सीमा पुलिस बल (ITBP) ने कॉन्स्टेबल के 303 पदों पर भर्ती | ITBP recruitment 2017 for 303 Constable posts Apply soon | Patrika News
जॉब्स

भारत तिब्बती सीमा पुलिस बल (ITBP) ने कॉन्स्टेबल के 303 पदों पर भर्ती

भारत तिब्बती सीमा पुलिस बल (ITBP) ने कॉन्स्टेबल के 303 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. पात्र उम्मीदवार निर्धारित फॉर्म के माध्यम से 07

Aug 15, 2017 / 03:49 pm

युवराज सिंह

ITBP
भारत तिब्बती सीमा पुलिस बल (ITBP) ने कॉन्स्टेबल के 303 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। पात्र उम्मीदवार निर्धारित फॉर्म के माध्यम से 07 सितंबर 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।

भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (इंडो-तिब्बती सीमा पुलिस) भारतीय अर्ध-सैनिक बल है। इसकी स्थापना 24 अक्टूबर 1962 में भारत-तिब्बत सीमा की चीन की तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र से रक्षा के लिए किया गया था। ये बल इस सीमा पर काराकोरम दर्रा से लिपुएलक दर्रा और भारत-नेपाल-चीन त्रिजंग तक 2115 कि.मी. की लंबाई पर फैली सीमा की रक्षा करता है। शुरुआत में इसकी केवल चार बटालियन का अनुमत था, जो बाद में बढ़ाई गई 1976 में बल की कार्य-सीमा बढ़ने में 1976 में वृद्धि हुई।
ISRO Recruitmnt 2017 : LMV और HMV ड्राइवरों के लिए ISRO में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन


भारत तिब्बती सीमा पुलिस बल में पदों का विवरण:
कॉन्स्टेबल (दर्जी) – 19 पद
कॉन्स्टेबल (माली) – 38 पद
कॉन्स्टेबल (मोची) – 27 पद
कॉन्स्टेबल (जल वाहक) – 95 पद
कॉन्स्टेबल (सफाई कर्मचारी) – 33 पद
कॉन्स्टेबल (कुक) – 55 पद
कॉन्स्टेबल (वॉशरैन) – 25 पद
कॉन्स्टेबल (नाई) – 11 पद
Roadways Recruitment 2017 : रोडवेज मेेंं परिचालक के 1000 पदों पर निकली भर्ती


कॉन्स्टेबल के पदों के लिए पात्रता मानदंड:

शैक्षणिक योग्यताः
इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
भारत तिब्बती सीमा पुलिस बल में कॉन्स्टेबल के पदों के लिए आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार 07 सितंबर 2017 तक उपरोक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि भविष्य में संदर्भ के लिए अंतिम रूप से सबमिट किए गए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट अपने पास रखें। उम्मीदवार इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए विस्तृत सूचना देखें।
TRB ने स्पेशल टीचर के 1325 पदों पर वैकेंसी निकाली, जल्द करें आवेदन

भारत तिब्बती सीमा पुलिस बल में कॉन्स्टेबल के पदों की भर्ती की महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि – 07 सितंबर 2017
भारत तिब्बती सीमा पुलिस बल में कॉन्स्टेबल के पदों की अधिसूचना यहां क्लिक करें।

Hindi News / Education News / Jobs / भारत तिब्बती सीमा पुलिस बल (ITBP) ने कॉन्स्टेबल के 303 पदों पर भर्ती

ट्रेंडिंग वीडियो