उम्मीदवारों को सलाह
परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी जैसे परीक्षा तिथि और समय का उल्लेख एडमिट कार्ड पर किया गया है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा में बैठने से पहले प्रवेश पत्र पर दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ लें। उम्मीदवार नीचे बताए गए आसान प्रक्रिया के माध्यम से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड कैसे और कहां से डाउनलोड करें:—
— सबसे पहले भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं।
— इसके बाद उम्मीदवार के लॉगिन पर क्लिक करें।
— अपना राज्य चुने, पत्राचार राज्य, कैप्च कोड दर्ज करें और सेव बटन पर क्लिक करें।
— अब आपकी स्क्रीन पर भारतीय नौसेना नाविक एमआर एडमिट कार्ड 2021 संगीतकार 02/2021 नजर आएगा।
— भारतीय नौसेना नाविक एमआर एडमिट कार्ड 2021 संगीतकार 02/2021 डाउनलोड करें और इसे भविष्य के लिए संभालकर रख ले।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 432 वैकेंसी, जानिए आवेदन प्रक्रिया
भारतीय नौसेना नाविक एमआर एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक:— https://www.joinindiannavy.gov.in/en/account/account/state
पदों की संख्या और योग्यता:—
नेवी सेलर एमआर (संगीतकार) 02/2021 बैच के 33 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। असम राइफल्स में 1230 पदों पर भर्तियां
वेतन और उम्र सीमा:—
प्रारंभिक प्रशिक्षण के अवधि के दौरान वजीफा 14,600/- प्रतिमाह मिलेगा। प्रारंभिक प्रशिक्षण के सफल समापन के बाद उन्हें डिफेंस पे मैट्रिक्स (21,700 रुपए- 69,100 रुपए) के स्तर 3 में रखा जाएगा। उम्मीदवारों का जन्म 01 अक्टूबर 1996 से 30 सितंबर 2004 (दोनों तिथियों सहित) के बीच होना चाहिए।