scriptArmy Recruitment 2022 : सेना में पुरुष और महिलाओं के लिए भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल | Indian Army SSC Tech Recruitment 2022 for Men and Women Vacancies | Patrika News
जॉब्स

Army Recruitment 2022 : सेना में पुरुष और महिलाओं के लिए भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

भारतीय सेना आज 59 पुरुष एसएससी (टेक) और 30 महिला एसएससी (टेक) के लिए भारतीय सेना एसएससी ऑनलाइन आवेदन को सक्रिय करने जा रही है। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के लिए 191 रिक्तियां भरी जाएंगी, जिसके लिए पाठ्यक्रम अक्टूबर 2022 में शुरू होगा।

Mar 08, 2022 / 11:57 am

Shaitan Prajapat

Army Recruitment 2022

Army Recruitment 2022

Indian Army SSC Tech Recruitment 2022 : भारतीय सेना में शामिल को लेकर देश की सेवा करने का सपना देखने वालों युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के लिए पुरुष और महिलाओं से आवेदन आमंत्रित किए है। 59वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक) पुरुष (अक्टूबर 2022) और 30 वें शॉर्ट सर्विस कमीशन (टेक) महिला (अक्टूबर 2022) कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन 08 मार्च 2022 से शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिला उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

महत्वपूर्ण तिथियां
एसएससी अधिकारी ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआत : 08 मार्च 2022
एसएससी अधिकारी ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि : 06 अप्रैल 2022

वैकेंसी डिटेल
एसएससी के लिए कुल पदों की संख्या : 191 पद
एसएससी टेक मेन 59वां कोर्स : 175 पद
एसएससी टेक महिला 30वां कोर्स : 14 पद
रक्षा कर्मियों की विधवाएं : 2 पद

यह भी पढ़ें – DU Recruitment 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानिए वैकेंसी डिटेल



भारतीय सेना एसएससी तकनीकी अधिकारी वेतन
लेफ्टिनेंट लेवल 10 – 56,100 – 1,77,500
कप्तान स्तर 10बी – 61,300-1,93,900
प्रमुख स्तर 11 – 69,400-2,07,200
लेफ्टिनेंट कर्नल लेवल 12ए – 1,21,200-2,12,400
कर्नल लेवल 13 – 1,30,600-2,15,900
ब्रिगेडियर लेवल 13ए – 1,39,600-2,17,600
मेजर जनरल लेवल 14 – 1,44,200-2,18,200
लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी स्केल लेवल 15 – 1,82,200-2,24,100
लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी + स्केल लेवल 16 – 2,05,400-2,24,400
वीसीओएएस/सेना कमांडर/लेफ्टिनेंट जनरल (एनएफएसजी) – लेवल 17 2,25,000/- (फिक्स्ड)
सीओएएस लेवल 18 – 2,50,000/- (फिक्स्ड)

यह भी पढ़ें – Bank Recruitment 2022: बैंक में 250 पदों पर भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन



शैक्षिक योग्यता
इंजीनियरिंग डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। उन्हें सभी सेमेस्टर/वर्षों की अंकतालिकाओं के साथ इंजीनियरिंग डिग्री परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण प्रस्तुत करने और निर्धारित समय से पहले इंजीनियरिंग डिग्री प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने में सक्षम होना चाहिए। भारतीय सशस्त्र बलों के रक्षा कर्मियों की विधवाओं के लिए शैक्षिक योग्यता, जिनकी हार्नेस में मृत्यु हो गई।

चयन मानदंड
भारतीय सेना एसएससी तकनीकी अधिकारी के लिए उम्मीदवारों का चयन के आधार पर किया जाएगा।
— आवेदनों की शॉर्टलिस्टिंग
— एसएसबी साक्षात्कार (चरण I और II)
— चिकित्सा परीक्षण

आयु सीमा
जारी अधिसूचना के अनुसार, 01 अक्टूबर 2022 को 20 से 27 वर्ष (उम्मीदवारों का जन्म 02 अक्टूबर 1995 और 01 अक्टूबर 2002 के बीच हुआ है)।
भारतीय सेना एसएससी तकनीकी अधिकारी भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?
— सबसे पहले भारतीय सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
— होमपेज पर ‘पंजीकरण लिंक’ पर क्लिक करें।
— नए पेज में उम्मीदवार अपना विवरण भरें।
— इसके बाद ऑनलाइन आवेदन जमा करें।
— ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका प्रिंट-आउट लें।

Hindi News / Education News / Jobs / Army Recruitment 2022 : सेना में पुरुष और महिलाओं के लिए भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल

ट्रेंडिंग वीडियो