scriptIndian army recruitment 2021: 10 वीं और 12 वीं पास युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का बड़ा मौका | Indian army recruitment 2021: bharti rally in different states | Patrika News
जॉब्स

Indian army recruitment 2021: 10 वीं और 12 वीं पास युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का बड़ा मौका

Indian army recruitment 2021: भारतीय सेना की तरफ से देशभर में आयोजित भर्ती रैलियोें की तारीख और दिन राज्यों के मुताबित अलग-अलग हैं। उम्मीदवार को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

Apr 08, 2021 / 10:16 pm

Mohit Saxena

Indian Army Recruitment 2021

Indian Army Recruitment 2021

Indian army recruitment 2021: भारतीय सेना में शामिल होना बहुत से युवा का सपना है। अगर आप भी सेना में शामिल होना चाहते हैं तो इंडियन आर्मी आपके लिए बड़ा मौका सामने लेकर आई है। भर्ती के लिए विभिन्न राज्यों में रैली का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय सेना की तरफ से देशभर में आयोजित रैलियोें की तारीख और दिन राज्यों के मुताबित अलग-अलग हैं। उम्मीदवार वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/Authentication.aspx पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर भर्ती रैली में शामिल हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें

NATA 2021 admit card : नाटा का एडमिट कार्ड कुछ ही देर में होगा जारी, यहां से करें डाउनलोड

किन पदों पर हो रहीं हैं भर्तियां

ये भर्तियां सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट, सोल्जर क्लर्क या स्टोर कीपर टेक्निकल सोल्जर ट्रेड्समैन समेत कई पदों पर भर्ती की जानी हैं। सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता मांगी गई है। इस भर्ती में 8वीं से लेकर 12वीं तक शिक्षित युवा आवेदन कर सकते हैं।
कहां-कहां पर होगा रैली का आयोजन

उत्तर प्रदेश के बिजनौर, मुज्जफरनगर समेत कई जगहों पर भर्ती रैली आयोजित होगी। 13 मार्च से रजिस्ट्रेशन होना शुरू हो चुका है। उम्मीदवार 26 अप्रैल तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। मुजफ्फरनगर यूपी के चौधरी चरण सिंह स्टेडियम में 12 मई से 31 मई 2021 को भर्ती रैली आयोजित की जाएंगी।
यह भी पढ़ें

NATA 2021 Admit Card: नाटा के टेस्‍ट-1 का एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

हरियाणा में 17 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन

हरियाणा राज्य में रैली झज्जर, सोनीपत और पानीपत जैसे शहरों में तीन मई से 20 मई के बीच होगी। राजीव गांधी खेल परिसर, रोहतक में भर्ती रैली होगी। चार मार्च से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। 17 अप्रैल 2021 तक आनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।
जम्मू में एक मई तक रजिस्ट्रेशन

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बारामुला, पुलवामा, बडगाम, कुपवाड़ा समेत कई जगहों पर भर्ती रैली आयोजित होंगी। इसके लिए आनलाइन आवेदन दो अप्रैल से शुरू हो जाएंगे। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख एक मई 2021 है। रैली का आयोजन 17 से 28 मई 2021 के बीच होगा।
यह भी पढ़ें

Sarkari Naukri: यूनिवर्सिटी में क्लर्क और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

कर्नाटक में 26 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन

कर्नाटक में भी कई जिलों में इंडियन आर्मी की भर्ती रैली होगी। बैंगलोर सिटी, बैंगलोर ग्रामीण क्षेत्र, मैसूर, बेल्लारी तुमकुर, मंड्या, चिकबल्लापुरा, चामराजनगर, रामनगर, कोडागु, कोलार, हसन और चिंत्रदुर्ग जिलों में रैली होंगी। सात मई 2021 से 12 मई 2021 के बीच विश्वेश्वरैया स्टेडियम कोलार में रैली होगी। 13 मार्च 2021 से रजिस्ट्रेशन जारी हैं। 26 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधा पर किया जाएगा।
Web Title: Indian army recruitment 2021: Sena bharti rally in different states

Hindi News / Education News / Jobs / Indian army recruitment 2021: 10 वीं और 12 वीं पास युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का बड़ा मौका

ट्रेंडिंग वीडियो