HSSC Constable Notification 2021 के मुताबिक इस भर्ती के लिए 18 वर्ष की आयु से लेकर 25 वर्ष की आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है। इन पदों पर चयन पीटी, पीईटी और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
-DSSSB Recruitment 2021: टीचिंग एंड नॉन टीचिंग के 13000 से भी अधिक पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई
HSSC Haryana Police Recruitment 2021महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 14 जून 2021
आवेदन की अंतिम तिथि – 29 जून 2021 रात 11:59 बजे तक till
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 05 जुलाई 2021
HSSC Haryana Police Recruitment 2021रिक्ति विवरण
कमांडो विंग में पुरुष कांस्टेबल – 520
जनरल = 187
अनुसूचित जाति = 93
बीसीए = 72
बीसीबी = 42
ईडब्ल्यूएस = 52
ईएसएम जनरल = 37
ईएसएम एससी = 11
ईएसएम बीसीए = 11
ईएसएम बीसीबी = 15
NAFED Recruitment 2021: नाफेड में असिस्टेंट मैनेजर पदों पर भर्ती, करें आवेदन
शैक्षणिक योग्यता
आवेदक ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं की परीक्षा पास की हो। इसी के साथ हिंदी और संस्कृत विषय में कक्षा 10वीं पास की हो।
उम्र सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 25 साल होनी चाहिए। वेतनमान चुने गए उम्मीदवारों को 21700-69100 रुपये सैलरी दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों को एक शारीरिक माप परीक्षण उत्तीर्ण करना होगा, इसके बाद उद्देश्य प्रकार, बहुविकल्पीय प्रश्नों के साथ (80) अंकों की लिखित परीक्षा होगी।
एग्जाम पैटर्न
टेस्ट पेपर में सामान्य अध्ययन, सामान्य विज्ञान, करंट अफेयर्स, जनरल रीजनिंग, मेंटल एप्टीट्यूड, न्यूमेरिकल क्षमता, कृषि, पशुपालन, अन्य संबंधित क्षेत्रों / ट्रेडों आदि के प्रश्न शामिल होंगे। मूल ज्ञान से संबंधित कम से कम (10) प्रश्न होंगे। प्रश्नों का मानक एक शिक्षित व्यक्ति की अपेक्षा के अनुरूप होगा, जिसने कांस्टेबल के पद के लिए बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा की 10 + 2 परीक्षा उत्तीर्ण की हो। उम्मीदवार जो ज्ञान परीक्षा पास करते हैं, उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।