scriptSSC CGL Tier-I 2019 Result: किसी भी वक्त जारी किये जा सकते हैं परिणाम, ऐसे करें चेक | How To Check SSC CGL Tier-I 2019 Result | Patrika News
जॉब्स

SSC CGL Tier-I 2019 Result: किसी भी वक्त जारी किये जा सकते हैं परिणाम, ऐसे करें चेक

SSC CGL Tier-I 2019 Result: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) टियर- I परीक्षा के परिणाम घोषित कर सकता है।

Jun 24, 2020 / 05:43 pm

Deovrat Singh

SSC MTS Result

SSC MTS Result

SSC CGL Tier-I 2019 Result: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) टियर- I परीक्षा के परिणाम घोषित कर सकता है। SSC CGL परिणाम की उम्मीद आज कभी भी की जा सकती है. कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 131 परीक्षा केंद्रों पर 2 मार्च से 11 मार्च 2020 तक CGL टीयर 1 CBT परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजि‍त की थी.
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं. ये परीक्षा SSC CGL भर्ती का 2019 संस्करण है. एसएससी सीजीएल के 2020 संस्करण को नोटिफाइ किया जाना है.
टियर -2 लेवल की परीक्षा के लिए राउंड क्लियर करने वालों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. CGL टियर- II परीक्षा 14 से 17 अक्टूबर को आयोजित होने वाली है, जबकि JHT टियर- I की परीक्षा SSC द्वारा जारी संशोधित कैलेंडर के अनुसार, 6 अक्टूबर को होगी. देश भर से 25 लाख से अधिक उम्मीदवारों के सीजीएल 2019 टियर 1 परीक्षा में उपस्थित होने की उम्मीद है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

इस बीच, SSC जूनियर हिंदी अनुवादक, जूनियर अनुवादक, वरिष्ठ हिंदी अनुवादक, और हिंदी प्रधान परीक्षा, 2019 (पेपर- II) के परीक्षा परिणाम घोषित कर सकता है.
सीजीएल, संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर की परीक्षा (सीएचएसएल) टियर- I 2019, जूनियर इंजीनियर परीक्षा, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा, सीएचएसएल 2019 के लिए कौशल परीक्षा और चयन के बाद VIII 2020 जैसी कई परीक्षाएं लंबित हैं. COVID-19 महामारी के कारण SSC ने अपनी परीक्षाएं और परिणाम स्थगित कर दिया था. परीक्षा 17 अगस्त से शुरू होगी.
कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

SSC CGL 2020 टियर- I ऐसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1: ऑफिश‍ियल वेबसाइट पर दी गई लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 2: परिणाम सेक्शन पर जाएं और ऑरेंज कलर में सीजीएल टैब पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब “संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2019” परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4: अब पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और इस परिणाम को पीडीएफ में सेव कर लें.

स्टेप 5: एसएससी सीजीएल टियर- I परिणाम (पीडीएफ फाइल) स्क्रीन पर दिख जाएगा.

Hindi News / Education News / Jobs / SSC CGL Tier-I 2019 Result: किसी भी वक्त जारी किये जा सकते हैं परिणाम, ऐसे करें चेक

ट्रेंडिंग वीडियो