scriptSSC CHSL 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन | how to apply for SSC CHSL 2019 | Patrika News
जॉब्स

SSC CHSL 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

SSC CHSL 2019

Mar 05, 2019 / 01:51 pm

Deovrat Singh

SSC CHSL 2019

SSC CHSL 2019

SSC CHSL 2019 : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकंडरी लेवल (10 + 2) परीक्षा, 2018 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी अधिसूचना के अनुसार, SSC CHSL 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन आज,(5 मार्च, 2019) से कर सकते हैं। SSC CHSL 2018 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 अप्रैल, 2019 है।

SSC CHSL 2018 नोटिफिकेशन और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

SSC CHSL 2019 महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन 05.मार्च से 05.अप्रैल 2019 तक भरे जा सकेंगे। ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि: 07 अप्रैल रखी गई है। चालान के माध्यम से भुगतान करने की अंतिम तिथि 09 अप्रैल 2019 रखी गई है। कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथि (टियर- I): एक अप्रैल से से 26 अप्रैल तक और टियर- II परीक्षा की तिथि 29 अप्रैल 2019 रखी गई है।

SSC CHSL 2019 भर्ती के द्वारा भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों / विभागों / कार्यालयों के लिए लोअर डिवीजनल क्लर्क / जूनियर सचिवालय सहायक, डाक सहायक / छंटनी सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों को भरा जाएगा।

वेतनमान
लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) / जूनियर सचिवालय सहायक (JSA): वेतन बैंड -1 (5200-20200), ग्रेड वेतन: रु। 1900 (पूर्व-संशोधित)
डाक सहायक (Postal Asistant / छंटनी सहायक (एसए): वेतन बैंड -1 (5200-20200 रुपये), ग्रेड वेतन: रु। 2400 (पूर्व-संशोधित)
डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO): पे बैंड -1 (5200-20200 रुपये), ग्रेड पे: रु। 2400 (पूर्व-संशोधित)
डाटा एंट्री ऑपरेटर, ग्रेड ए: वेतन बैंड -1 (5200-20200 रुपये), ग्रेड वेतन: रु। 2400 (पूर्व-संशोधित)

Hindi News / Education News / Jobs / SSC CHSL 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो