अप्लाई करने की डेट ?
कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 10 मई 2023 से 09 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लिखित परीक्षा जुलाई 2023 में आयोजित की जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देखे।
कितनी मिलेगी सैलरी ?
मेट्रो में जूनियर इंजीनियर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 33,000 से लेकर 67,300 रुपये के बीच सैलरी मिलेगी। जबकि
अकाउंट असिस्टेंट और ऑफिसर असिस्टेंट पद पर चयनित उम्मीदवारों को 25,000 से 51,000 रुपये के बीच सैलरी मिलेगी।
Navy Recruitment 2023: इंडियन नेवी में जॉब्स के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां करें अप्लाई
वैकेंसी डिटेल्स
स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर -150 पोस्ट
कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट (सीआरए) – 46 पोस्ट
मेंटेनर – फिटर – 58 पोस्ट
मेंटेनर -इलेक्ट्रिकल – 60 पोस्ट
मेंटेनर -इलेक्ट्रॉनिक्स -33 पोस्ट
जूनियर इंजीनियर -31 पोस्ट
कनिष्ठ अभियंता – इलेक्ट्रॉनिक्स – 28 पोस्ट
जूनियर इंजीनियर -मैकेनिकल -12 पोस्ट
जूनियर इंजीनियर -सिविल -06 पोस्ट
कैसे होगा सेलेक्शन
इन पद के लिए एप्लीकेशन फीस भरने और फॉर्म में करेक्शन करने की लास्ट डेट भी 9 जून ही है। चयन लिखित परीक्षा और गुजरात लैंग्वेज टेस्ट के माध्यम से होगा। परीक्षा की तारीख अभी साफ नहीं है पर ऐसी संभावना है कि एग्जाम जुलाई महीने में लिया जाएगा।