scriptECGC Recruitment: अगर है ये डिग्री तो यहां करें अप्लाई, होगी लाखों की कमाई  | ECGC Recruitment for graduate candidates, salary will be 102090 rupees, sarkari Naukri | Patrika News
जॉब्स

ECGC Recruitment: अगर है ये डिग्री तो यहां करें अप्लाई, होगी लाखों की कमाई 

ECGC Recruitment: सरकारी कंपनी ईसीजीसी ने कुल 40 पदों पर पीओ (प्रोबेशनरी ऑफिसर) की भर्ती निकाली है।

नई दिल्लीOct 05, 2024 / 03:31 pm

Shambhavi Shivani

ECGC Recruitment
ECGC Recruitment: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए काम की खबर है। सरकारी कंपनी ईसीजीसी ने कुल 40 पदों पर पीओ (प्रोबेशनरी ऑफिसर) की भर्ती निकाली है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 अक्टूबर है। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, www.ecgc.in 
यह भी पढे़ं- कौन है ये शख्स जिसने बनाया माउथ कैंसर टेस्टिंग डिवाइज, अब मिनटों में होगी कैंसर की पहचान

यहां देखें पदों का विवरण (ECGC Recruitment)

ईसीजीसी में कार्यकारी अधिकारी (जर्नलिस्ट) के कैडर में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्तियां होनी हैं। इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स का ग्रेजुएट होना जरूरी है। कुल 40 पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसमें से अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए 16 सीट हैं, ओबीसी के लिए 11 पद और ईडब्ल्यूएस के लिए 03, एससी के लिए 06, एसटी के लिए 04 पद हैं। डिटेल में जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
यह भी पढे़ं- Top Colleges In Rajasthan: यहां से कर ली कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई तो मिलेगा लाखों का प्लेसमेंट

इतनी मिलेगी सैलरी (Salary)

ईसीजीसी की इस भर्ती (ECGC Recruitment) के लिए कैंडिडेट्स को ऑनलाइन लिखित परीक्षा से गुजरना होगा। इसमें चुने गए कैंडिडेट्स का इंटरव्यू लिया जाएगा, जिसके बाद फाइनल सेलेक्शन होगा। चुने गए उम्मीदवार को 53600 से लेकर 102090 रुपये तक की सैलरी मिल सकती है। 

Hindi News / Education News / Jobs / ECGC Recruitment: अगर है ये डिग्री तो यहां करें अप्लाई, होगी लाखों की कमाई 

ट्रेंडिंग वीडियो