scriptडिजिटल स्किल्ड कर्मचारियों की मांग देश में 2025 तक 9 गुना बढ़ जाएगी | Demand for Digital Skilled Employees will increase by 2025 | Patrika News
जॉब्स

डिजिटल स्किल्ड कर्मचारियों की मांग देश में 2025 तक 9 गुना बढ़ जाएगी

– मौजूदा स्किल्स से नई जॉब मिलना मुश्किल: कोरोना महामारी की वजह से कंपनियों में 50 फीसदी से अधिक नई तकनीक का प्रयोग, देश में ८७ फीसदी को डिजिटल स्किल ट्रेनिंग की जरूरत। – टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट, बिजनेस लीडर्स व पॉलिसी मेकर्स का कहना है कि देश को जल्द से जल्द स्किल्ड मैनपावर की ओर बढऩा होगा।

Feb 27, 2021 / 12:53 pm

विकास गुप्ता

डिजिटल स्किल्ड कर्मचारियों की मांग देश में 2025 तक 9 गुना बढ़ जाएगी

डिजिटल स्किल्ड कर्मचारियों की मांग देश में 2025 तक 9 गुना बढ़ जाएगी

नई दिल्ली. देश में 2025 तक डिजिटली स्किल्ड कर्मचारियों की नौ गुना जरूरत बढ़ जाएगी। कर्मचारियों को 2025 तक टेक्नोलॉजी अपडेशन व इंडस्ट्री डिमांड के अनुसार नई स्किल्स सीखनी होंगी। इस समय देश में 13त्न कर्मचारी डिजिटली स्किल्ड हैं। 87 फीसदी कर्मचारियों को डिजिटल स्किल ट्रेनिंग की जरूरत पड़ेगी। यह बदलाव कोरोना महामारी की वजह से हुआ है। कंपनियों में 50 फीसदी से अधिक नई तक नीक प्रयोग किया जा रहा है।

ऐसे तैयार की गई है यह रिपोर्ट –
यह रिपोर्ट स्ट्रेटेजी एंड इकनॉमिक कंसल्टिंग फर्म अल्फाबीटा ने तैयार की है। रिपोर्ट में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, जापान, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया में साल 2025 तक कर्मचारियों को डिजिटल स्किल्स की जरूरत का विश्लेषण किया गया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में 500 से ज्यादा टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट, बिजनेस लीडर्स व पॉलिसी मेकर्स से बातचीत की गई है। इसके बाद रिपोर्ट तैयार की गई है।

इन दो क्षेत्रों में बंपर जॉब –
मैन्युफैक्चरिंग व एजुकेशन जैसे गैर तकनीकी क्षेत्र के लिए क्लाउड आर्किटेक्ट डिजाइन, ऑरिजिनल डिजिटल कंटेंट के लिए डिजिटल स्किल्ड की सबसे ज्यादा जरूरत होगी। शिक्षा में डिजिटल सुरक्षा, साइबर फॉरेंसिक टूल्स के लिए स्किल्ड कर्मियों की सबसे ज्यादा जरूरत होगी। स्कूल, टीचर, स्टूडेंट्स को साइबर हमलों से निपटने के लिए प्रशिक्षण की जरूरत होगी।

इन सेक्टर में बढ़ेगी बेरोजगारी-
47 टूरिज्म व हॉस्पिटैलिटी
15% होलसेल, रिटेल बिजनेस
15% ट्रांसपोर्टेशन बिजनेस
15% एजुकेशन फील्ड
14% हेल्थकेयर सेक्टर
(वल्र्ड इकोनॉमिक फोरम की 2020 की रिपोर्ट के आंकड़े)

नए अवसर वाले क्षेत्र-
क्लाउड आर्किटेक्चर डिजाइन
सॉफ्टवेयर ऑपरेशंस सपोर्ट
वेबसाइट डिजाइन
गेम डिजाइन
सॉफ्टवेयर डवलपमेंट
डेटा मॉडलिंग
साइबर सिक्योरिटी

क्षेत्र में सबसे ज्यादा नौकरियां –
आर्किटेक्चर डिजाइन
साइबर सिक्योरिटी
डेटा मॉडलिंग

स्किल की पड़ेगी ज्यादा जरूरत –
एआइ व मशीन लर्निंग स्पेशलिस्ट
डेटा एनालिस्ट व साइंटिस्ट
इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी एनालिस्ट
इंटरनेट ऑफ थिंग्स स्पेशलिस्ट
डेटा स्पेशलिस्ट
प्रोजेक्ट मैनेजर
डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट
सॉफ्टवेयर डवलपमेंट प्रोफेशनल्स
बिजनेस डवलपमेंट प्रोफेशनल्स

Hindi News / Education News / Jobs / डिजिटल स्किल्ड कर्मचारियों की मांग देश में 2025 तक 9 गुना बढ़ जाएगी

ट्रेंडिंग वीडियो