CSIR- सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीटयूट (CDRI), लखनऊ में रिक्त पदों का विवरण: जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर- 1 पद हिंदी ऑफिसर- 1 पद CSIR- सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीटयूट (CDRI), लखनऊ में Hindi officer, Junior Hindi Translater के रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता:
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर- उम्मीदवार के पास डिग्री लेवल में हिंदी या अंग्रेजी में हिंदी या अंग्रेजी कम्पलसरी विषय या वैकल्पिक विषय के साथ मास्टर डिग्री होना आवश्यक है। इस सम्बन्ध में अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए विस्तृत अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें।
आयु सीमा: हिंदी ऑफिसर – 35 वर्ष जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर- 30 वर्ष CSIR- सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीटयूट (CDRI), लखनऊ में रिक्त पदाें पर चयन प्रक्रिया: हिंदी ऑफिसर- उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएग।
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं स्किल टेस्ट में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएग। CSIR CDRI Hindi officer, Junior Hindi Translater के पदाें पर आवेदन कैसे करें: योग्य उम्मीदवार 9 जुलाई 2018 तक अपना आवेदन डायरेक्टर, CSIR-सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीटयूट (CDRI), बी.एस. 10/1, सेक्टर 10, जनकपुरम एक्सटेंशन, सीतापुर रोड, लखनऊ- 226031 के पते पर भेज सकते हैं।
अधिसूचना विवरण: विज्ञापन संख्या- 03/ 2018
महत्वपूर्ण तिथि: आवेदन की अंतिम तिथि- 9 जुलाई 2018
CSIR – CDRI Hindi officer recruitment 2018ः CSIR- सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीटयूट (CDRI), लखनऊ में हिंदी ऑफिसर एवं जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां
क्लिक करें।
CSIR- सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीटयूट (CDRI), लखनऊ का परिचयः केन्द्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान, सीडीआरआई या द सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट स्वतंत्रता के पश्चात देश में स्थापित सबसे बड़ी प्रयोगशालाओं में से एक है। यह संस्थान भारतीय विज्ञान एवं उद्योग अनुसंधान परिषद के संरक्षण में काम करने वाली 39 प्रयोगशालाओं में से एक है। इसका औपचारिक उद्घाटन 17 फ़रवरी 1951 को भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के हाथों हुआ था।