scriptCCL recruitment – माइनिंग सिरदार और इलेक्ट्रीशियन के 480 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन | CCL Mining Sirdar, Electrician 480 posts recruitment, Apply online | Patrika News
जॉब्स

CCL recruitment – माइनिंग सिरदार और इलेक्ट्रीशियन के 480 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड ( CCL ) में माइनिंग सिरदार और इलेक्ट्रीशियन/टेक्निशियन के 480 रिक्त पदों पर भर्ती

Aug 08, 2018 / 05:14 pm

युवराज सिंह

ccl recruitment

CCL recruitment – माइनिंग सिरदार और इलेक्ट्रीशियन के 480 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

Central coal fields recruitment 2018, सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड ( CCL ) ने माइनिंग सिरदार और इलेक्ट्रीशियन/टेक्निशियन के 480 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 10 सितंबर 2018 तक निर्धारित प्रारूप के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन अौर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।
सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड ( CCL ) में रिक्त पदाें का विवरणः

• माइनिंग सिरदार: 269 पद

• इलेक्ट्रीशियन/टेक्निशियन : 211 पद

वेतनमान:

माइनिंग सिरदार: (मूल वेतन) 31852.56 रुपया मासिक

इलेक्ट्रीशियन/टेक्निशियन : 1087.17 रुपया प्रति दिन

सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड ( CCL ) में रिक्त पदाें पर आवेदन करने के लिए योग्यता मानदंड व शैक्षणिक योग्यता:

• माइनिंग सिरदार:

– कोयला खान अधिनियम 1957 के अंतर्गत खान सुरक्षा महानिदेशालय से माइनिंग सिरदार के कार्य के लिए स्वीकृत प्रमाणपत्र होनी चाहिए।
– मान्य गैस परीक्षण प्रमाणपत्र होना चाहिए।
– मान्य प्राथमिक चिकित्सा प्रमाणपत्र होना चाहिए।
• इलेक्ट्रीशियन/टेक्निशियन :

– मैट्रिक होने के साथ ही इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई होनी चाहिए।
– अपरेंटिस ट्रेनिग पूर्ण होनी चाहिए।

पद से सम्बंधित विस्तृत शैक्षणिक योग्यता की जानकारी के लिए अधिसूचना को देखें।
आयु सीमा:

18 से 30 साल

सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड ( CCL ) में रिक्त पदाें पर आवेदन प्रक्रियाः

योग्य उम्मीदवार सीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट http://www.centralcoalfields.in/ के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन 10 सितंबर 2018 तक कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां:

• आवेदन की प्रक्रिया आरंभ होने की तिथि: 10 अगस्त 2018

• आवेदन की अंतिम तिथि: 10 सितंबर 2018

सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड ( CCL ) ने माइनिंग सिरदार और इलेक्ट्रीशियन/टेक्निशियन के रिक्त 480 पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना यहां क्लिक करें।
सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड ( CCL ) का परिचयः

सेण्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (Central Coalfields Limited (CCL)), कोल इण्डिया लिमिटेड की सहायक कम्पनी है जो भारत के केन्द्रीय प्रभाग की खानोंका प्रबन्धन करती है। इसका मुख्यालय ‘दरभंगा भवन’ राँची, झारखण्ड है।
सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड वर्ष 2007 से श्रेणी 1 मिनीरत्न कंपनी है। वर्ष 2009-10 के दौरान कंपनी का कोयला उत्पादन उच्चतम स्तर 47.08 मिलियन टन पहुंच गया तथा पेड-अप कैपिटल रू० 940 करोड़ के विरूद्घ नेटवर्थ रू० 2644 करोड़ हो गया।
सीसीएल की स्‍थापना ( सर्वप्रथम एनसीडीसी लिमिटेड ) एक नवम्बर 1975 को सीआईएल की पांच सहायक कंपनियों में सेएक सहायक कंपनी के रूप में हुई। कोलइंडिया लिमिटेड कोयला हेतु देश की प्रथम नियंत्रक कंपनी है। अभी सीआईएल की आठ सहायक कम्पनियॉं हैं।

Hindi News / Education News / Jobs / CCL recruitment – माइनिंग सिरदार और इलेक्ट्रीशियन के 480 पदाें पर भर्ती, करें आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो